26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश का असर हुआ कम, दीपावली बाद फिर उछलने लगा एक्यूआई

बारिश से अलवर जिले की हवा में प्रदूषण का स्तर हो गया था कम

2 min read
Google source verification
बारिश का असर हुआ कम, दीपावली बाद फिर उछलने लगा एक्यूआई

बारिश का असर हुआ कम, दीपावली बाद फिर उछलने लगा एक्यूआई

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) एवं अलवर जिल में हवा फिर जहरीली होने लगी है। जिले में पिछले दिनों हुई बारिश से हवा में प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई थी। लेकिन दीपावली पर प्रदूषण का स्तर फिर बढऩे लगा है। मंगलवार को अलवर का एक्यूआई 215 और भिवाड़ी का 373 पर पहुंच गया। मंगलवार को भिवाड़ी और अलवर के एक्यूआई का अंतर 158 रहा है।
दीपावली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध था, लेकिन लोगों ने आतिशबाजी की। इससे हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा। वैसे एनसीआर व अलवर में ग्रीन पटाखे चलाने के लिए दो घंटे की अवधि निर्धारित की गई थी। लेकिन अलवर में ग्रीन पटाखे ज्यादा उपलब्ध होने तथा चोरी छिपे आतिशबाजी की बिक्री होने से अन्य पटाखे चलाए।

दीपावली से पहले सुधरी थी हवा
दीपावली से दो दिन पहले हुई बारिश से वायु गुणवत्ता के स्तर में सुधार हुआ था, लेकिन आतिशबाजी व बारिश का असर खत्म होने से अलवर और भिवाड़ी समेत एनसीआर की आबोहवा प्रदूषित होने लगी। दीपावली से पहले अलवर का एक्यूआई स्तर 250 से घटकर 81 पर आ गया था, वहीं भिवाड़ी का एक्यूआई स्तर भी 450 से घटकर 250 के आसपास आ गया। लेकिन दीापवली पर इसमें फिर इजाफा हुआ।

मनाव स्वास्थ्य पर इस प्रकार से होता है असर
एक्यूआई का स्तर अगर 0-50 का स्तर है तो अच्छा माना जाता है। जो स्वास्थ्य के लिए सही है। 51 से 100 एक्यूआई ठीक की श्रेणी में आता है और 101 से 200 तक एक्यूआई मध्यम होता है जो अस्थमा, फेफड़ों और हृदय की समस्याओं वाले रोगियों के लिए परेशानी का कारण बनता है। 201 से 300 एक्यूआई स्तर गंभीर होता है और 401 से 500 का एक्यूआइ स्तर स्वस्थ लोगों को प्रभावित करता है और मौजूदा बीमारियों वाले लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

इस प्रकार से रहा अन्य शहरों का एक्यूआई
राजस्थान के विभिन्न जिलों में आबोहवा प्रदूषित होती जा रही है। इसमें भिवाड़ी एक्यूआई 373, भरतपुर 399, धौलपुर 371, झुंझुनंू 332, दौसा 281, अजमेर 182, बूंदी 188, जोधपुर 161, जैसलमेर 176 और पाली का एक्यूआई 120 दर्ज हुआ है।