
अलवर में इस तरह मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा, नयाबास स्थित ईदगाह में अता की गई मुख्य नमाज
अलवर. मुस्लिम समाज की ओर से बुधवार को ईद उल अजहा मनाया मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर की मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई। ईद की मुख्य नमाज नयाबास स्थित ईदगाह में सुबह 8.30 बजे हुई। इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद अमजद ईद की ने ईद की नमाज अता कराई।
ईद से एक दिन पूर्व ही ईदगाह में विशेष साफ सफाई की गई। ईदगाह में मुल्क में अमन व चैन की दुआ मांगी जाएगी। खुतबा पढ़ा जाएगा। ईद के चलते मंगलवार को बाजारों में काफी रौनक रहीं। महिलाओं ने सजने संवरने के लिए आर्टिफिशल ज्वैलरी खरीदी और बच्चों ने नए कपड़े खरीदें। ईद के लिए नई टोपियां भी खरीदी गई।
एक-दूसरे को दी बधाईयां
ईद के अवसर पर अलवर में नयाबास स्थित ईदगाह में हजारों लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अता की। नमाज पूरी होने के बाद सभी ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर छोटे बच्चों से लेकर बुर्जुगों के चेहरे पर ईद को लेकर उत्साह नजर आया।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी उल्लास के साथ मनाई जा रही ईद
अलवर शहर के साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद को लेकर अगल ही रौनक दिखती है। मेवात क्षेत्र होने के कारण तिजारा, किशनगढ़बास, अलवर ग्रामीण, खैरथल आदि जगहों पर ईद धूमधाम से मनाई जा रही है।
ईद पर कानून व्यवस्था को लगाए मजिस्ट्रेट
अलवर. ईदुलजुहा पर बुधवार को जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।जिला मजिस्टे्रट प्रकाश राजपुरोहित की ओर से जारी आदेश में अपर जिला मजिस्टे्रट (शहर) को ओवर ऑल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जबकि अलवर, रामगढ, लक्ष्मणगढ, कठूमर, राजगढ, थानागाजी, बानसूर, बहरोड, मुण्डावर, तिजारा, कोटकासिम, किशनगढबास एवं नीमराणा उपखण्ड क्षेत्र के लिए वहीं के उपखण्ड मजिस्ट्रेट तथा अलवर, रामगढ, लक्ष्मणगढ, कठूमर, राजगढ, थानागाजी, बानसूर, बहरोड, मुण्डावर, तिजारा, कोटकासिम, किशनगढबास, रैणी, नीमराणा, गोविन्दगढ व मालाखेडा तहसील क्षेत्र के लिए वहीं के तहसीलदार को मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है।
Published on:
22 Aug 2018 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
