जीत के बाद समर्थकों ने इस तरह किया खुशी का इजहार,देखें वीडियो
अलवर. विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही विजयी होने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों ने नारे बाजी की और मतगणना स्थल के बाहर आशितबाजी कर खुशी का इजहार किया।
अलवर शहर से भाजपा के संजय शर्मा, बहरोड से जसवंत यादव,किशनगढ़बास से दीपचंद खैरिया, बानसूर से देवीसिंह शेखावत विजयी रहे। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थक नाचते कुदते नजर आए। इस दौरान बाबा भतृर्हरी और जयश्री राम के जयकारे भी लगाए गए।
अलवर शहर से भाजपा के संजय शर्मा, बहरोड से जसवंत यादव,किशनगढ़बास से दीपचंद खैरिया, बानसूर से देवीसिंह शेखावत विजयी रहे। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थक नाचते कुदते नजर आए। इस दौरान बाबा भतृर्हरी और जयश्री राम के जयकारे भी लगाए गए।