23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anti Corruption Bureau बिजली निगम के केशव व प्रमोद घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बिजली निगम के केशव व प्रमोद घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Anti Corruption Bureau बिजली निगम के केशव व प्रमोद घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Anti Corruption Bureau बिजली निगम के केशव व प्रमोद घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


खेरली ञ्च पत्रिका. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को विद्युत वितरण निगम के कस्बा अंतर्गत 133केवी पावर हाउस में कार्यरत तकनीकी सहायक ग्रेड द्वितीय के दो कर्मचारियों को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि परिवादी राहुल यादव निवासी सहजपुरा ने विभाग को शिकायत दी कि जयपुर डिस्कॉम पावर हाउस खेरली में कार्यरत तकनीकी सहायक ग्रेड द्वितीय फीडर प्रभारी केशव देव जाटव एवं तकनीकी सहायक ग्रेड द्वितीय (सहायक स्टोर कीपर) प्रमोद कुमार बैरवा 18 जनवरी 2022 को उसके घर पर लगे विद्युत कनेक्शन की फोटो खींच कर ले गए और उसके विरुद्ध वीसीआर भरने की धमकी देने लगे। परिवादी ने वीसीआर नहीं भरने को लेकर 5000 की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई जिसका सत्यापन 24 जनवरी को कराया गया। सत्यापान में मामला सही पाए जाने पर मंगलवार को आरोपी केशव देव एवं प्रमोद कुमार को 5000 परिवादी द्वारा दिए गए । यह राशि आरोपियों ने लेकर परिवादी के अनुनय पर 500 रुपए उसे वापस लौटा दिए। रिश्वत राशि दोनों आरोपियों ने कार्यालय के बाहर सड़क पर ली । मौके पर उपस्थित टीम ने तुरंत दोनों आरोपियों को राशि सहित पकड़ लिया और कार्रवाई के लिए कार्यालय में लेकर आए । कार्यालय में मामले से संबंधित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से भी पूछताछ की। मामले में जांच करने पर केशव देव जाटव पुत्र राम सिंह जाटव निवासी बड़ा मोहल्ला भुसावर एवं प्रमोद बैरवा पुत्र कपूर चंद बैरवा निवासी वार्ड नंबर 19 खेरली को दोषी मानकर गिरफ्तार कर लिया जिन्हें सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच होने पर अन्य आरोपियों का भी पता चल सकता है।

कार्रवाई टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में डीएसपी महेंद्र कुमार एवं पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर प्रथम रहे।
फोटो-केएल 2601 सीए
खेरली (अलवर). एसीबी की गिरफ्त में रिश्वत लेने के आरोपी (लाल गोले में)।