
Employment Department alwar
Employment Department alwar जिला रोजगार कार्यालय ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई शुरुआत की है। अब उन्हें हर समय कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। वे बस अपने फ़ोन पर ही अपनी जरूरत की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सभी बेरोजगार युवाओं के लिए एक सोशल मीडिया समूह भी बनाया है। जिले भर से पंजीकृत बेरोजगार युवाओं का सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाया गया है। जिसमें अभी तक जिले भर के आठ सौ युवाओं को जोड़ा जा चुका है। शेष पंजीकृत युवाओं को भी जोड़ा जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी श्रेष्ठ दीक्षित ने बताया कि युवाओं को सभी जानकारी इस ग्रुप के माध्यम से दी जाएगी। यदि किसी युवा को कोई परेशानी है तो उसका समाधान भी ग्रुप में किया जाएगा। इस नवाचार से युवाओं के समय और पैसे की बचत होगी।
युवाओं को कार्यालय में आने की जरुरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता, इंटर्नशिप, रोजगार शिविर, नियुक्तियों के अलावा अन्य उपयोगी जानकारी भी इस ग्रुप के माध्यम से दी जाएगी। इससे संबंधित युवाओं के साथ अन्य को भी जानकारी समय पर मिल सकेगी।
अक्सर एक जैसी समस्या बहुत से बेरोजगारों की होती है। इस नवाचार के जरिए युवाओं का जो समय बचेगा। इसका उपयोग वह अन्य कार्य कर सकेगा। रोजगार विभाग की ओर से की जा रही यह पहल युवाओं के लिए बेहतर साबित होगी।
Published on:
15 Jan 2024 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
