28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

रोजगार मेले में : 4156 युवाओं को मिला रोजगार तो खिल गई बांछे …. वीडियो में देखें नजारा …

जॉब फेयर में प्रवेश के दौरान युवाओं की भीड इतनी तेजी से अंदर आई कि यहां लगे बेरिकेटस ही गिर गए। इससे कुछ युवा नीचे गिर गए और इस दौरान पीछे से आ रही भीड़ उन पर चढकऱ आगे बढ़ गई। इसी दौरान दूसरे युवाओं ने गिरे हुए युवाओं को संभाला। इस दौरान यहां पर न पुलिस थी और न ही कोई गार्ड। ऐसे में हादसा होते बचा।

Google source verification

रोजगार मेले में 28 हजार 80 बेरोजगारों ने ऑनलाइन कराया पंजीयन, आधे भी साक्षात्कार में नहीं आए
अलवर. जिला प्रशासन व रोजगार विभाग की ओर से शहर के कला कॉलेज में शुक्रवार को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें रोजगार मिलने की आस में सुबह से ही युवा पहुंच गए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने किया।
इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, सरस डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर, अलवर जिला कलक्टर पुखराज सैन सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।
तकनीकी पदों
के लिए जॉब अधिक
जॉब फेयर के लिए दो बडे पांडाल लगाए गए थे। एक में युवाओं की काउसंङ्क्षलग की जा रही थी और दूसरे में कंपनियां साक्षात्कार ले रही थी। जॉब फेयर के अंदर जितनी भीड रही उससे कहीं ज्यादा प्रवेशदवार पर थी।यहां पर आईटीआई, पोलोििटेक्नक के अलावा अन्य तकनीकी पदों के लिए भी भर्ती की जा रही थी। अनेक युवाओं ने अलवर या राजस्थान से बाहर रोजगार मिलने पर इंकार कर दिया। जॉब फेयर में काम की तलाश में घरेलू महिलाएं, स्नातक बालिकाएं और दिव्यांग भी पहुंचे।
पुलिस से ज्यादा बाउंसर नजर आए : जॉब मेले में सुरक्षा को देखते हुए अनेक पुलिस कर्मी तैनात रहे, दूसरी तरफ सीसी टीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही थी। इतना ही नहीं यहां पर पुलिस होने के बाद भी निजी कंपनियों के बाउंसर भी लगाए गए थे। जॉब फेयर की मॉनिटङ्क्षरग के लिए ड्रोन से निगरानी रखी जा रही थी।
मतदान के लिए किया जागरूक: जिला निवार्चन अधिकारी के सानिध्य में जिला रोजगार अधिकारी श्रेष्ठ दीक्षित के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान की शपथ दिलवाने, हस्ताक्षर अभियान, सहित अन्य गतिविधियां करवाई। इस दौरान स्नेह कला मंच की ओर से गोङ्क्षवद ङ्क्षसह के निर्देशन में मतदान जागरूकता पर नाटक का मंचन भी किया गया।

आसपास के जिलों से पहुंचे युवा
जॉब फेयर में अलवर जिले के अलावा आसपास के जिले जयपुर, दौसा, बांदीकुई, हरियाणा के शहरों से भी युवा रोजगार की आस में पहुंचे। मेला संयोजक श्याम लाल साटोलिया ने बताया कि शिविर में 192 नियोजकों ने 80606 रिक्तियां पंजीकृत की थी। जॉब फेयर में 48 कंपनियां आई। इस दौरान 14226 पदों पर साक्षात्कार लिए गए। ऑनलाइन पोर्टल पर 28080 बेरोजगार युवाओं का पंजीयन किया गया। जिसमें से 8276 ही साक्षात्कार के लिए पहुंचे। इनमें 4156 युवाओं का चयन हुआ।

हादसा होने से बचा, हैल्प डेस्क रही खाली