नए जिलों ने घटाए 60 फीसदी फरियादी, अतिक्रमण हटाने से लेकर पानी की शिकायतें आईं
– पहले जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की संख्या रहती थी 350 पर, अब 100 से 125 तक सिमटी
– जिला कलक्टर ने कई विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, शिकायतों का त्वरित हल करें
अलवर. नए जिलों ने फरियादियों की संख्या 60 फीसदी तक कम कर दी। यही कारण है कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में महज 120 से 125 फरियादी ही पहुंचे। इस दौरान अतिक्रमण, बिजली, पानी, सड़क आदि से जुड़ी शिकायतें पहुंची। जिला कलक्टर पुखराज सेन ने कुछ विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का एक ही बार में निस्तारण कर दें। फरियादी को बार-बार न आना पड़े। अन्यथा कार्रवाई होगी।
पहले जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला परिषद में होती थी जिसमें 350 तक फरियादी आते थे। अब खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ जिला बनने के कारण फरियादियों का आंकड़ा घट गया। गुरुवार को सचिवालय में जनसुनवाई हुई। इस दौरान अतिक्रमण की कई शिकायतें मिलीं। बताया कि सरकारी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। सरपंच आदि की मिलीभगत है। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए। पानी की बोरिंग सूखने की भी शिकायतें मिलीं। शहरी क्षेत्र में कच्ची बस्तियों के पट्टे जारी न करने की भी शिकायतें आईं। खेत से रास्ता न देने आदि की भी शिकायतें यहां आईं। सभी का निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर ने कहा, इस जनसुनवाई की शिकायतों का निस्तारण संबंधित विभाग निर्धारित समय तक कर दें। इस मौके पर एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम द्वितीय संतोष मीणा आदि रहे।