
अलवर जिले के माचाड़ी कस्बे में अतिक्रमण के चलते सडक़ के दोनों ओर नाली निर्माण नहीं होने सेा सडक़ पर बहता गंदा पानी।, अलवर जिले के माचाड़ी कस्बे में अतिक्रमण के चलते सडक़ के दोनों ओर नाली निर्माण नहीं होने सेा सडक़ पर बहता गंदा पानी।
अलवर. माचाड़ी कस्बे के धाकड़ बास में सीसी रोड़ का निर्माण होने के बाद भी सडक़ के दोनों ओर अतिक्रमण के चलते नाली निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
माचाड़ी कस्बे के धाकड़ बास में गत वर्ष दो जुलाई को तत्कालीन विधायक गोलमा देवी व जिला पार्षद नवल योगी व सरपंच उमा धानका ने सीसी रोड का उद्घाटन किया था। लेकिन सीसी रोड के दोनों ओर अतिक्रमण होने के कारण नालियों का निर्माण नहीं हो पाया। इस पर ग्रामीणों ने सडक़ मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण हटाकर नाली बनाने की मांग की। इस पर तत्कालीन विधायक ने शीघ्र ही अतिक्रमण हटवाकर नाली निर्माण का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद अभी तक ना तो अतिक्रमण हटाया गया और ना ही नाली निर्माण का कार्य हो पाया। प्रशासन ने नाली निर्माण के लिए कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की है। मनीराम धाकड, रामचरण धाकड, धरमी, बनाराम, रामसहाय, जस्सी, मुंशी धाकड सहित कई लोगों ने बताया कि सडक़ मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण होने तथा नाली निर्माण नहीं होने से गंदा पानी सडक़ मार्ग पर बहने के कारण बुजुर्गो एवं विद्यालय जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने राजगढ़ -लक्ष्मणगढ़ के विधायक जौहरीलाल मीना, ग्राम पंचायत व प्रशासन से अतिक्रमण हटाकर धाकड़बास में सडक़ मार्ग के दोनों ओर नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।
Published on:
12 Sept 2019 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
