15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयसमंद बांध के पास नहीं बन सकेगा मनोरंजन हब, यहां ईआरसीपी की पाइप लाइन आएगी

अलवर के जयसमंद बांध के पास प्रस्तावित मनोरंजन हब को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा, क्योंकि यहां रामजल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित ईआरसीपी) की पाइप लाइन बिछेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयसमंद बांध

अलवर के जयसमंद बांध के पास प्रस्तावित मनोरंजन हब को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा, क्योंकि यहां रामजल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित ईआरसीपी) की पाइप लाइन बिछेगी। इसके अलावा नहर भी बनेगी। मनोरंजन हब अब दिल्ली मार्ग पर बनाया जा सकता है।

अलवर के पर्यटन महत्व को देखते हुए शहर के दक्षिण हिस्से में जयसमंद बांध से लगे हुए एरिया में मनोरंजन हब बनाया जाना प्रस्तावित है। यह 63 हेक्टेयर में बनाया जाएगा। इसमें कला केंद्र से लेकर क्राफ्ट बाजार भी विकसित होना था। डिज्नी लैंड, स्नो पार्क, थ्री डी सिनेमा हॉल भी इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा थे।

मास्टर प्लान का यह प्रोजेक्ट बड़ा था। इसे धरातल पर लाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन अलवर में पानी संकट देखते हुए यहां ईआरसीपी को मंजूरी मिल गई। इस परियोजना के तहत जयसमंद बांध के पास पाइप लाइन बिछलेगी। साथ ही नहरों का जाल भी यहां से निकलेगा। ऐसे में मनोरंजन केंद्र यहां स्थापित होता नजर नहीं आ रहा है।

ईआरसीपी का पानी ऐसे आएगा

करौली से राजगढ़ के धमरेड़ बांध में पानी पहुंचेगा। उसके बाद नटनी का बारां आएगा। यहां से दो नहर के जरिए पानी रूपारेल नदी व जयसमंद बांध में जाएगा। पाइप लाइन बांध के दक्षिण हिस्से में बिछेगी। पक्की नहर भी नटनी का बारां तक जाएगी। जयसमंद बांध से पानी सिलीसेढ़ व भाखेड़ा बांध तक ले जाने की तैयारी है। ऐसे में दर्जनों पाइप लाइन बिछेंगी।