scriptEntry of SOG Inspector for the first time after independence | जिला परिषद: आजादी के बाद पहली बार एसओजी इंस्पेक्टर की एंट्री | Patrika News

जिला परिषद: आजादी के बाद पहली बार एसओजी इंस्पेक्टर की एंट्री

locationअलवरPublished: May 27, 2023 11:38:48 am

Submitted by:

susheel kumar

अलवर. जिला परिषद की ओर से लिपिक व शिक्षक पदों पर किए गए अपात्रों के चयन को लेकर स्पेशन ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जांच शुरू कर दी है। एसओजी जयपुर इंस्पेक्टर जांच को यहां पहुंचे। उन्होंने परिषद के अधिकारियों से इसको लेकर बातचीत की। पक्ष जाना और बयान दर्ज किए। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में कई अधिकारी व कर्मचारी लपेटे में आ सकते हैं। बताते हैं कि जिला परिषद के इतिहास में पहली बार एसओजी की एंट्री होने का मामला जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। आज तक एसओजी परिषद के गेट तक नहीं पहुंची।

जिला परिषद: आजादी के बाद पहली बार एसओजी इंस्पेक्टर की एंट्री
जिला परिषद: आजादी के बाद पहली बार एसओजी इंस्पेक्टर की एंट्री
अलवर. जिला परिषद की ओर से लिपिक व शिक्षक पदों पर किए गए अपात्रों के चयन को लेकर स्पेशन ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जांच शुरू कर दी है। एसओजी जयपुर इंस्पेक्टर जांच को यहां पहुंचे। उन्होंने परिषद के अधिकारियों से इसको लेकर बातचीत की। पक्ष जाना और बयान दर्ज किए। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में कई अधिकारी व कर्मचारी लपेटे में आ सकते हैं। बताते हैं कि जिला परिषद के इतिहास में पहली बार एसओजी की एंट्री होने का मामला जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। आज तक एसओजी परिषद के गेट तक नहीं पहुंची। अब पहली बार ऐसा हुआ। एसओजी की जांच से कई अधिकारी व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.