
जिला प्रभारी एवं वन, पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। खींवसर रविवार को जिला परिषद में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने व पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों से आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीकृति की तुलना में कम हैण्डपंप लगाने पर नाराजगी जताई।
विधायक जयराम जाटव ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों में जनता जल योजना के लंबे समय से बंद होने, कठूमर विधायक मंगलराम कोली ने स्वीकृत आरओ प्लांट चालू नहीं होने की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता को विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से करने एवं विद्युत छीजत में लक्ष्य के अनुरूप कमी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को ग्रामीण गौरव पथ बनाते समय दोनों तरफ नाली निर्माण की जरूरत बताई। जिला रसद अधिकारी को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत शेष पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन जारी करने, अधिकाधिक अन्नपूर्णा भंडार खुलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वाईन फ्लू और जलजनित रोगों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
मंत्री ने भामाशाह नामांकन की स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक को बैठक में तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर राजन विशाल ने प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाया कि बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना समयबद्ध रूप से कराई जाएगी।
जल स्वावलम्बन कार्य का किया निरीक्षण
जिला प्रभारी मंत्री ने उमरैण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कस्बा डेहरा के ग्राम नंगली मुंशी में जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बने मिनी परकोलेशन टैंक का अवलोकन किया। उन्होंने वाटर शेड विभाग के अधीक्षण अभियंता को मानसून आने पर यहां पौधरोपण कराने के निर्देश दिए।
Published on:
29 May 2017 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
