
सब गोलमाल है...करोड़ों के कारोबार पर लाखों की वसूली
प्रमुख मार्ग हो या फिर बाजार, अतिक्रमण करके किया जा रहा करोड़ों का कारोबार
- नगर परिषद, यूआईटी की मेहरबानी, जानकार बोल रहे, कई जगह होती है हफ्ता वसूली
- शहर में करीब 40 हजार खोखे-ठेले सरकारी जमीनों पर चल रहे, सड़कें भी कर दीं संकरी
अलवर. शहर के प्रमुख मार्ग हों या फिर बाजार। हर जगह अतिक्रमण से पटे हैं। इसी के जरिए करोड़ों का कारोबार हो रहा है। जानकार बताते हैं कि इस कारोबार के पीछे कई का हाथ है। इसके लिए हफ्ता वसूली भी होती है। बताते हैं कि हर दिन 40 हजार खोखे व ठेलों से करीब 20 लाख से ऊपर की रकम जुटाई जाती है। ये रकम किसकी जेब में जाती है या फिर कौन वसूली कर रहा है? ये जांच का विषय है। यदि अतिक्रमण पर चाबुक चलाया जाता है तो तमाम लोग खुद बताएंगे कि वह अब तक कैसे वहां जमे हुए थे।
नगर परिषद व यूआईटी का अपना-अपना एरिया है। दोनों ही विभाग अपने तरीकों से अतिक्रमण हटाते हैं। करीब एक साल पहले अभियान चलाया गया लेकिन उसके बाद फिर से अतिक्रमण सड़कों के किनारे होते गए। हैरत तो ये है कि जब-जब अतिक्रमण हटाया गया उसके बाद उससे कई गुना ज्यादा हुआ। यानी खोखों से लेकर ठेलों की संख्या में वृदि्ध हुई। जानकार कहते हैं कि अतिक्रमण अभियान चलने के बाद तमाम खोखा संचालन व अन्य लोग ये समझ लेते हैं कि अब उनका अड्डा यहां परमानेंट हो गया। यानी अब नहीं हटेगा। अग्रसेन मार्ग पर दो खोखा संचालकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शाम को एक ठेकेदार आते हैं जिनको प्रतिदिन के 50 रुपए देते हैं। पैसा कहां जाता है ये हमें नहीं पता। इसी तरह काशीराम मार्ग पर भी कुछ खोखा संचालकों ने भी ऐसी ही बात कही। इस तरह शहर के इस अवैध तरीके से लग रहे बाजार से लाखों रुपए की वसूली हो रही है। नगर आयुक्त मनीष कुमार कहते हैं कि इस प्रकरण को गंभीरता से दिखवाएंगे। साथ ही अतिक्रमण भी जहां होगा वहां हटाया जाएगा।
इन मार्गों पर ज्यादा अतिक्रमण
- भवानी तोज से लेकर जेल चौराहे तक हजारों खोखे व ठेले सड़क किनारे लगे हुए। गली-मोहल्लों में भी काफी हैं।
- भगत सिंह सर्किल से अग्रसेन चौक तक।
- अग्रसेन चौक से 200 फीट मार्ग तक।
200 फीट मार्ग, 60 फीट रोड। सूर्य नगर बाइपास आदि जगहों पर।
- जयपुर, दिल्ली, बहरोड़ व तिजारा रोड़ पर हजारों की संख्या में खोखे संचालित।
- हनुमान सर्किल के चारों ओर जा रहे मार्ग पर अतिक्रमण काफी है।
- कंपनी बाग के चारों ओर, पुराना बाजार, होप सर्कस आदि जगहों पर अतिक्रमण की बाढ़ आ रही है।
Published on:
24 Jun 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
