27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान में चले पटाखे से हुआ धमाका, आग लगने से 3 बच्चे झुलसे

अलवर. जिले के थानागाजी कस्बे के भड़भूजो का मोहल्ला वार्ड नं. 19 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान में पटाखा चलने से अचानक धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटों में 3 बच्चे झुलस गए। इनमें आदित्य और गौरव 40 से 50 प्रतिशत और धर्मेंद्र 10 प्रतिश झुलस गया। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे बच्चों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।

2 min read
Google source verification
बच्चे झुलस गए

बच्चे झुलस गए

अलवर. जिले के थानागाजी कस्बे के भड़भूजो का मोहल्ला वार्ड नं. 19 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान में पटाखा चलने से अचानक धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटों में 3 बच्चे झुलस गए। इनमें आदित्य और गौरव 40 से 50 प्रतिशत और धर्मेंद्र 10 प्रतिश झुलस गया। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे बच्चों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।

परिजनों ने बताया कि बच्चों के स्कूल से आने के बाद मामूली रकम देकर इनसे पटाखे बनवाया जाता था। परिजनों का आरोप है कि इन बच्चों को 50 रुपए का लालच देकर काम करवाया जाता था। पुलिस के अनुसार बुधवार अपराह्न करीब पौने 4 बजे भड़भूजा मोहल्ला निवासी आदित्य (12), धर्मेंद्र (8) और गौरव (13) की ओर से काम करने के दौरान उनके पैर से कोई छोटा पटाखा जमीन पर घिस गया और उसकी चिंगारी से पटाखा जल जाने के बाद धमाकों के साथ आग की लपटे उठने लगी। आग की लपटों ने तीनों को घेर लिया। आग से झुलसते हुए तीनों मकान के बाहर दौड़े, वही धमाके और बच्चों की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। इसके बाद इन्हें थानागाजी के सरकारी हॉस्पिटल लेकर आए। यहां से तीनों को अलवर रैफर कर दिया है। अलवर में बर्न यूनिट में तीनों का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वाले हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चे स्कूल से सीधे उस मकान में चले जाते थे, जहां पटाखे बनाने का काम करवाया जाता था। करीब 40 से 50 प्रतिशत तक हादसे में झुलसे आदित्य की नानी कृपा देवी ने बताया कि उनके बच्चों पटाखे बनाने के 50 रुपए मिलते थे। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से मालिक फरार है। हादसे में इनके हाथ-पैर और मुंह तक झुलस गए।

प्राथमिकी दर्ज कर जांच की शुरू
थानाधिकारी रामजीलाल मीणा ने बताया कि बुधवार अपराह्न करीब पौने 4 बजे कस्बे के भड़भूजा मोहल्ले में अचानक पटाखे के धमाके होने की सूचना मिली। मौके पर हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार पहुंचे। जिस मकान में पटाखे चलने की आवाज आई, उस मकान के ताला लगा था। मोहल्ले में लोगों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पता लगा कि बच्चों को सीएचसी ले गए। वहां जाकर देखा तो 2 बच्चे गम्भीर झुलसे हुए थे। तीसरा थो?ा कम था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलवर रैफर किया है। पुलिस ने उक्त मामले में संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

आरएम टी जी सी 9:-हादसे में गम्भीर झुलसे बच्चो के रोते परिजनो को ढाढस बंधाते हुए।

बड़ी खबरें

View All

अलवर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग