18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

मिनी सचिवालय में भी लगा है मेला…देखें वीडियो

अलवर. प्रदेश सरकार की ओर से मुफ्त में महिलाओं को मोबाइल दे रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। यही रजिस्ट्रेशन करवाने में यहां के लोगों के पसीने आ रहे हैं। मिनी सचिवालय में दिनभर मेला लगा। लोग रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए घंटों धूप में खड़े रहे। परेशानी हुई लेकिन काउंटर यहां नहीं बढ़ाए गए।

Google source verification

अलवर

image

susheel kumar

Sep 19, 2023

मुफ्त के मोबाइल के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी, मिनी सचिवालय में लगा मेला
– सैकड़ों महिलाएं व पुरुष दिनभर लाइनों में लगे रहे, एक ही काउंटर होने के कारण हुई दिक्कतें

– लोगों का आरोप, यहां बड़े अफसर बैठते लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर नहीं बढ़ाए गए
अलवर. प्रदेश सरकार की ओर से मुफ्त में महिलाओं को मोबाइल दे रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। यही रजिस्ट्रेशन करवाने में यहां के लोगों के पसीने आ रहे हैं। मिनी सचिवालय में दिनभर मेला लगा। लोग रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए घंटों धूप में खड़े रहे। परेशानी हुई लेकिन काउंटर यहां नहीं बढ़ाए गए।
मिनी सचिवालय में महंगाई राहत शिविर का केंद्र अभी चल रहा है। इसी पर योजनाओं के लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। कुछ समय पहले सरकार ने मुफ्त में मोबाइल देने के लिए रास्ता खोला तो रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए। शुरूआत में कुछ महिलाओं को इसका लाभ मिला लेकिन अब रजिस्ट्रेशन अधिक हो रहे हैं। सोमवार को अचानक मिनी सचिवालय में सैकड़ों महिलाएं व पुरुष रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच गए। ये लाइनों में लगे रहे। इस दौरान हंगामा भी हुआ। लोगों का कहना है कि मिनी सचिवालय में बड़े अधिकारी बैठते हैं। ऐसे में काउंटरों की संख्या लोगों को देखते हुए बढ़ानी चाहिए। महिलाएं दिनभर यहां खड़ी रहीं। इससे लोगों में भी आक्रोश है।