
कॉमेडियन अमित टंडन का कहना है कि हास्य के नाम पर डबल मिनिंग में बात करना अच्छी कॉमेडी नहीं मानी जा सकती है। कॉमेडी ऐसी हो जो साफ -सुथरी हो और परिवार के साथ सहजता से देखा जा सके।
अमित रोटरी क्लब अलवर फोर्ट की ओर से प्रताप आडिटोरियम में स्टैंड अप कॉमेडी शो में भाग लेने आए थे। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवार के पति पत्नी से सम्बन्धित कॉमेडी को खूब पसंद किया जा रहा है। कॉमेडी से लोग अपने आपको तरोताजा महसूस करते हैं जिससे तनाव भी दूर होता है। वर्तमान में लोग गंभीर विषयों पर फिल्मे व सीरियल देखना पसंद नहीं करते हैं। समय के साथ लोगों की पसंद में भी परिवर्तन आया है। टंडन ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी से मजाक तो सही है लेकिन उनकी बेइज्जती सही नहीं है।
फिल्म का इतना विरोध सही नहीं
टंडन का कहना है कि किसी भी फिल्म का विरोध इतना सही नहीं है। सभी को प्रजातंत्र में विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन इसके नाम पर तोडफ़ोड सही नहीं। इस मामले का मिल बैठकर सुलझाना चाहिए।
स्टैंड अप कॉमेडी में खूब हंसाया
रोटरी क्लब अलवर फोर्ट की ओर से प्रताप ऑडिटोरियम में स्टैंड अप कॉमेडी शो खूब जमा जिसमें ख्याति नाम कलाकार अमित टंडन ने डेढ़ घंटे तक लोगों को हंसा हंसा कर लोट-पोट कर दिया।
प्रताप ऑडिटोरियम में शाम को हुए कार्यक्रम में अमित जैसे ही मंच पर आए कि यहां बैठे लोगों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। क्लब अध्यक्ष डॉ. जयंत थरेजा ने अमित टंडन का स्वागत किया।
युवा पीढ़ी की पसंद बने अमित टंडन ने पति- पत्नी की आपसी नोकझोक को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। इसमें अमित ने फेस बुक के साइइ इफेक्ट के बारे में बताया तो लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसमें कहा गए अच्छे दिन, माडर्न लाइफ, महिलाओ को पर्स में क्या क्या रखने की आदत है आदि मोबाइल फोन व वाट्सएप के बारे में खूब हास्य व्यंग्य की रचनाए पढ़ी। कार्यक्रम में सचिव मोनीष जैन, अभिषेक तनेजा, राबिन झिरीवाल ने अमित टंडन का स्वागत किया। अंत में अर्पण जैन ने आभार जताया।
Published on:
24 Jan 2018 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
