
कंपनी बाग में फैंसी लाइटें कभी भी गिर सकती...देखें वीडियो
अलवर. कंपनी बाग में हरियाली लुप्त होती जा रही है। पूरे पार्क में पत्ते गिरे हुए हैं। इससे हरी खाद बनाई जा सकती है लेकिन एकत्रित नहीं किए जा रहे हैं। जहां कचरा डालना मना है, उसी बोर्ड के पास डाला जा रहा है। यहां दर्जनों फैंसी लाइटें गिरताऊ हालत में हैं। कुछ लाइटें खराब हैं, जिन पर घोंसले पक्षियों ने बना लिए। एक चबूतरा बनाया गया जिसका कोई उपयोग नहीं, वहां केवल मिट्टी डाली गई है। पार्क के अंदर टाइलें ऐसी जगहों पर लगाई हैं जहां उनका कोई उपयोग नजर नहीं आ रहा। चुग्गाघर यहां जर्जर हो गया। यहां हजारों पक्षी आते हैं। इसकी मरम्मत की जगह यूआईटी दूसरे कामों पर पैसे लगा रहा है।
नेहरू पार्क का मुख्य प्रवेशद्वार जाम, लाखों के फव्वारे फांक रहे धूल
नेहरू पार्क में यूआईटी की ओर से लाखों की लागत से पिंक टॉयलेट से लेकर कुछ अन्य कार्य करवाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बैठने के लिए बनाए गए शेड के नीचे लगे बेंच टूट गए हैं। बेंच को ईंटे लगाकर रोका गया है। ओपन जिम उपकरण कई टूट गए। फव्वारे यहां खराब पड़े हैं जबकि लाखों रुपए इन पर खर्च किए गए हैं। इसी के पास लगी फुटपाथ की टाइलें उखड़ी हुईं हैं। लोहे की जालियां जंक खा रही हैं। केले की नर्सरी लगभग यहां सूख चूकी है। निर्माण सामग्री जगह-जगह पार्क में पड़ी है। यहीं नहीं पार्क के मुख्यद्वार पर घुसने के लिए राउंड गेट नहीं खुलता, वह जाम हो गया। गेट के कोने पर ही पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है लेकिन काम धीमा चल रहा है।
Published on:
11 Mar 2023 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
