
कर्जे का माया जाल, अलवर में प्रशासन का फरमान, 11 किसानों की जमीन होगी नीलाम
अलवर. किसानों के कर्जे को माफ करने के लिए राजनीतिक दल के बड़े बड़े वादे करने के बाद भी अलवर जिले के रैणी क्षेत्र के 11 किसानों की जमीन कुर्क कर कब्जे राज लेने के आदेश रैणी उपखंड अधिकारी ने जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार रैणी क्षेत्र के बहड़को खुर्द के ओमप्रकाश पुत्र किसना, परबैणी बरफी व पूनी,चांदपुर के सोनी कृपाल व कमलेश, रैणी के सांवरिया, नांगलबास रैणी के लक्ष्मण शांती रमेश, मोतीलाल आदि गांवों के किसानों ने कुछ समय पहले रैणी स्थित बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से कृषि ऋण लिया था, राजनैतिक पार्टियों के लोक लुभावन वादों के लालच में आए किसानों ने ऋण समय पर नहीं चुकाने पर रैणी उपखंड अधिकारी ने 20 जनवरी को इन किसानों की जमीन कुर्क करने के आदेश निकाले हैं।
बेहद गरीब श्रेणी के इन किसानों के पास खेती के अलावा अन्य कोई जीविकोपार्जन का साधन भी नहीं है। यदि जमीन कुर्क हो जाती है तो इन परिवारों को भूखे मरने की नौबत भी आ सकती है। वहीं कुर्की का इश्तहार सोशल मीडिया पर वायरल होने से इन किसानों के जमीन तो कुर्क होगी ही साथ ही इन गरीबों की इज्जत भी धूमिल हो गई है। रैणी स्थित बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय बैंक के प्रबन्धक शिवराम मीणा का कहना है कि इन किसानों के द्वारा लगभग आठ दस वर्ष पूर्व कुछ ऋण लिया था। सही राशि बैंक समय ही बता सकता हूं। कोविड के कारण बैंक बंद है। वैसे छोटे मोटे ही ऋण है। गिरदावर की फर्द रिपोर्ट पर कुर्क अटैचमेंट किया जाएगा। रैणी उपखंड अधिकारी अनील कुमार सिंहल का कहना है कि नियमत आदेश निकाले है। बैंक बहुत कुछ छूट देने पर भी किसान ऋण जमा नहीं करवाता है तो राको रोडा एक्ट में कार्रवाई की जाती है जो सभी जगह हो रही है।
Published on:
20 Jan 2022 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
