6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के जाम का अलवर में सबसे ज्यादा असर, एक दर्जन से अधिक राजमार्गों पर ट्रैफिक बंद किया

National Highway Jam In Alwar: अलवर में किसानों ने एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर किसानों ने रोड जाम कर दिए हैं। 

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Feb 06, 2021

Farmers Jam Delhi-Jaipur National Highway 48 In Alwar District

किसानों के जाम का अलवर में सबसे बड़ा असर, दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे समेत एक दर्जन से अधिक राजमार्गों पर ट्रैफिक बंद किया

अलवर. कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य किसान संगठनों के आह्वान पर अलवर जिले में शनिवार को कई जगहों पर नेशनल व स्टेट हाइवे को जाम कर दिया है। किसानों ने अलवर जिले में करीब एक दर्जन स्थानों पर जाम लगाया है। किसानों ने कहीं बड़े-बड़े पत्थर तो कहीं बेरिकेट लगाकर रस्ते को रोक दिया है। किसानों की ओर से बीच रास्ते में ट्रेक्टर खड़े कर मार्ग रोक दिया है। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे संख्या-48 पर शाहजहांपुर बॉर्डर स्थित महापड़ाव स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जाम लगाया गया है। इसके समीप ही एनएच-48 के टोल प्लाजा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया है।किसानों ने सुबह ही सर्विस लें बंद कर दी थी। ऐसे में यहां जाम लगना शुरू हो गया। वाहन चालक़ गांवों के बीच से निकल रहे हैं।

यह है जिले का हाल

शाहजहांपुर नेशनल हाइवे पर एक हजार से अधिक किसान मौजूद हैं तो उसके समीप टोल प्लाजा पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद हैं। नौगांवा स्थित राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों और कांग्रेस नेताओं ने रोड जाम कर दिया है। यहां रामगढ़ विधायक सफिया खान भी धरना स्थल पर उपस्थित हैं। इधर, राजगढ़ के कोठीनारायणपुर मे सडक मार्ग पर किसान महापंचायत कर हाईवे पर जाम कर दिया जिससे वाहनो की कतारें लगना शुरू हो गई। अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे और किशनगढ़बास-कोटकासिम मार्ग पर किसानों ने पत्थर और पुलिस बैरिकेड लगाकर मार्ग को जाम पर लगा दिया इस दौरान किसान महापंचायत के जिला अध्यक्ष शेर सिंह चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने जाम लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

जिले में एक दर्जन से अधिक जगहों पर जाम लगाया

अलवर जिले में किसानों ने एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जाम लगाया है। किसानों ने अलवर जिले में नेशनल हाइवे स्थित शाहजहांपुर बॉर्डर, शाहजहांपुर टोल प्लाजा, नौगांवा स्थित राजस्थान-हरियाणा सीमा, राजगढ़ के कोठीनारायणपुर, खैरथल-कोटपूतली रोड, बड़ौदामेव में अलवर-भरतपुर रोड पर, ततारपुर चौराहे, मालाखेड़ा में जयपुर-अलवर रोड, बानसूर टोल, बर्डोद टोल प्लाजा, अलवर शहर में भूगोर तिराहे, बहरोड़-अलवर रोड समेत अन्य जगहों पर किसानों ने जाम कर दिया है।