अकबरपुर. सिलीसेढ़ क्षेत्र में बोरिंग खुदाई के विरोध में सिलीसेढ़ तिराहे पर सोमवार को 12्वे दिन भी किसानों का आंदोलन जारी रहा। आंदोलन को गति देते हुए सिलीसेढ़़ स्थित शीतला माता की किसानों ने पूजा की ओर से सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की। साथ ही ईआरसीपी योजना के तहत अलवर में पानी लाने के लिए मांग उठाई।
संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रेम पटेल ने बताया कि सिलीसेढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित राज्य सरकार की ओर से 35 बोरिंग खुदाई का किसान विरोध कर रहे हैं। यहां बोरिंग नहीं लगे देने के लिए अड़े हुए हैं और धरना 12वें दिन भी जारी रहा। सिलीसेढ तिराहे धरना स्थल से सैकड़ों किसान डीजे के साथ नाचते हुए सिलीसेढ़ स्थित शीतला माता मंदिर में पहुंचे और माता की पूजा अर्चना कर भोग लगाया। माता से कामना की कि सरकार व प्रशासन को सद्बुद्धि दे ओर बोरिंग खुदाई पर रोक लगाए। जिले में ईआरसीपी योजना के तहत लोगों को पानी पिलाने की मांग उठाई। संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रेम पटेल ने बताया कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुहिम चलाएंगे। जयसमंद बांध और नटनी का बारा तक राशि स्वीकृत हो गई, लेकिन कार्य अभी नहीं किया जा रहा है। आगामी दिनों में बरसात आएगी, तब यह कार्य करेंगे और वहां भी बोरिंग लगाना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। उप प्रधान पंचायत समिति उमरैण महेश सैनी ने बताया कि सभी आसपास के गांवों के लोगों ने माता की पूजा की है।