27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर आज किसानों का रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक पर फूल चढ़ाकर ट्रेन रोकेंगे किसान

राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर किसान अजरका स्टेशन पर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे ट्रेन रोकेंगे।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Feb 18, 2021

Farmers Rail Roko Aandolan At Ajarka Railway Station Of Alwar

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर आज किसानों का रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक पर फूल चढ़ाकर ट्रेन रोकेंगे किसान

अलवर. किसान आंदोलन का शाहजहांपुर बॉर्डर पर महापड़ाव के 68वें दिन गुरुवार को भी जारी है। इस दौरान आयोजित किसान सभा में पहुंचे संयुक्त किसान मोर्चा के योगेन्द्र यादव ने कहा कि कृषि कानून किसान विरोधी हैं, इसे सरकार को वापस लेना होगा। आंदोलन के माध्यम से केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाकर कृषि बिलों को वापस कराना ही संयुक्त किसान मोर्चा का मकसद है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश भर में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन की कड़ी में गुरुवार को स्थानीय किसान नेता बलबीरसिंह छिल्लर के नेतृत्व में अजरका में रेल रोकेंगे, जिसकी रणनीति तय की गई।

इस बीच सभा में योगेन्द्र यादव ने कहा कि विभिन्न प्रकार की योजनाओं के साथ आंदोलन को आगे बढ़ाने में देश के विभिन्न बड़े शहरों में किसान महासभाओं में मोर्चा के प्रमुख चेहरों को भेजा जाकर आमजन को कृषि बिलों की खामियों से अवगत कराया जाएगा। किसानों के खेतों में फसल कटाई के महत्वपूर्ण समय को ध्यान में रखते हुए आंदोलन को मजबूती बनाए रखने की योजनाओं पर भी सभा में चर्चाएं की गई।

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर है अजरका

अजरका रेलवे स्टेशन अलवर जिले में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर है। अजरका के बाद अगला स्टेशन बावल हरियाणा राज्य में पड़ता है। किसान मौके पर पहुंचने लगे हैं। सुरक्षा के तौर पर पुलिस और रेलवे पुलिस बल तैनात किया गया है। 11 फरवरी को अलवर आए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा था कि 18 तारीख को रेलवे ट्रैक पर फूल चढ़कर रेल रोकेंगे। इसके बाद किसानों ने इसकी रूपरेखा बनानी शुरू कर दी थी।

रेल रोके जाने की सम्भावना पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए


जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेंट नन्नूमल पहाडिया ने जिले में 18 फरवरी को किसानों की ओर से रेल रोके जाने की संभावना के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट कोटकासिम गंगाधर मीना मो.नं. 941414329412, उपखण्ड मजिस्ट्रेट मुण्डावर रामसिंह राजावत मो.नं. 958890206412, उपखण्ड मजिस्ट्रेट किशनगढबास मुकुट सिंह मो.नं. 998210666612, उपखण्ड मजिस्ट्रेट अलवर योगेश डागुर मो.नं. 982985879712, उपखण्ड मजिस्ट्रेट मालाखेडा अनुराग हरित मो.नं. 787795045912, उपखण्ड मजिस्टेंट राजगढ केशन मीना मो.नं. 941485005712 एवं उपखण्ड मजिस्टेंट रैणी स्नेहलता हरित मो.नं. 941341955612 को अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्रा में कार्यपालक मजिस्टेंट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार समस्त उपखण्ड क्षेत्रों में पद स्थापित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे तथा संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार कार्य किया जानासुनिश्चित करेंगे।