24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

किसानों ने निकाली रैली, कहा-चुनाव से पहले हो कर्ज माफ….देखे वीडियों

किसानों ने रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई। साथ ही मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी।

Google source verification

11 सूत्री मांगों का एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
अलवर. भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तत्वावधान में सोमवार को राजगढ़ के माचाड़ी चौक से किसानों ने ११ सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली। रैली का नेतृत्व यूनियन के रैणी तहसील अध्यक्ष पुखराम गुर्जर ने किया। रैली के बाद उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश मीना को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में ईआरसीपी को लागू कर राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी बांधों को जोडऩे, मौसम की आपदा से गेहूंं, सरसों एवं प्याज की नष्ट हुई फसल का किसानों को शीघ्र मुआवजा का भुगतान करने, किसानों का कर्जा माफ चुनाव से पहले करने, सरकारी खरीद एमएसपी के अनुसार किसानों की फसल की खरीद कराने, जले हुए कृषि एवं घरेलू विद्युत कनेक्शनों के ट्रांसफॉर्मर किसानों को 72 घंटे में दिलाने आदि की मांगे रखी।


पुलिस ने रोके वाहन
इससे पहले रैणी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत अध्यक्ष की अध्यक्षता में किसान सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में किसानों की मांगाों को लेकर चर्चा की गई एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उपखण्ड अधिकारी राजगढ़ को ज्ञापन देने का निर्णय किया। मांगें नहीं माने जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। इसके बाद करीब पांच दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों एवं अन्य वाहनों में सवार होकर किसान राजगढ़ पहुंचे। इस पर माचाड़ी चौक में पुलिस ने वाहनों को रोक लिया। उसके बाद किसान रैली के रूप में कस्बे के मुख्य बाजारों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। जहां पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी ज्ञापन सौंपा। बिजली सम्बन्धी समस्याओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी मीना ने वार्ता की और शीघ्र ही विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर बिजली सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर रैणी महामंत्री नाहर सिंह मीना, राजगढ तहसील अध्यक्ष रामखिलाडी मीना, महिला जिला अध्यक्षा मीनाक्षी मीना, जिलाध्यक्ष गोकुल भाई मीना, सरपंच गब्बर सिंह मीना, केहरी लाल मीना, लक्ष्मणगढ़ अध्यक्ष रामदयाल मीना, चुन्नीलाल बैरवा बीलेटा, रामस्वरूप मीना डेरा सहित कई किसान मौजूद रहे।