19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों को बीज मिलेगा मुफ्त, होगी अच्छी पैदावार

अलवर. जिले की सब्जियों की मांग देश की राजधानी दिल्ली तक है। सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बजट में नि:शुल्क मिनी किट वितरण की घोषणा की गई। अब सरकार की ओर से कृषि विभाग के माध्यम से जिले के हर किसान मिनी किट मिलेंगी। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक लीलाराम जाट ने बताया कि अब सरकार की ओर से रबी के मौसम में उगाई जाने वाली सब्जियों के बीजों के मिनी किट दिए जाएंगे। इनका वितरण गांव में ही होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Sep 25, 2023

किसानों को बीज मिलेगा मुफ्त,  होगी अच्छी पैदावार

किसानों को बीज मिलेगा मुफ्त, होगी अच्छी पैदावार

अलवर. जिले की सब्जियों की मांग देश की राजधानी दिल्ली तक है। सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बजट में नि:शुल्क मिनी किट वितरण की घोषणा की गई। अब सरकार की ओर से कृषि विभाग के माध्यम से जिले के हर किसान मिनी किट मिलेंगी। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक लीलाराम जाट ने बताया कि अब सरकार की ओर से रबी के मौसम में उगाई जाने वाली सब्जियों के बीजों के मिनी किट दिए जाएंगे। इनका वितरण गांव में ही होगा। कृषि अधिकारी जनाधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन करेंगे। किसान के एक परिवार को केवल एक बार ही मिनी किट मिलेगी। जिलेभर में 60 हजार किट मिलेंगी। क्या है मिनी किट मिनी किट एक प्रकार का बैग है। इसमें अलग-अलग सब्जियों के बीज होते है। इसमें टमाटर, मिर्च, बैंगन, फूल गोभी, गाजर, मूली, पालक आदि शामिल हैं। जो किसानों को वितरित किए जाएंगे। इस किट के माध्यम से किसानों को उचित बीज मिल सकेगा। इसके अलावा कोम्बो किट में पालक, गाजर, बैंगन, मटर और मूल के बीज शामिल हैं।

ये है मिनी किट की संख्या

सब्जी का नाम संख्या

टमाटर 2000

मिर्च 2000

बैंगन 5000

फूल गोभी 2000

गाजर 10000

मूली 1000

पालक 2000

कोम्बो 35000