8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश की बेरुखी से किसान चिंतित, अलवर में सूखने लगी फसलें

Alwar Farmers worried : अलवर में बारिश की बेरुखी से फसलें सूखने लगीं है। जिसे देख किसान चिंतित हैं। वैसे मौसम विभाग का अलर्ट है कि अलवर में आज कई स्थानों पर हल्की से कम बारिश होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
farmers_crop.jpg

Alwar Farmers worried

अलवर में बारिश की बेरुखी से फसलें सूखने लगीं है। जिसे देख किसान चिंतित हैं। अलवर के सकट कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र में गत दिनों खेतों में खरीफ की बाजरा, मक्का, ज्वार की फसलें लहलहा रही थी, लेकिन लगातार बारिश की बेरुखी से अब सूखने लगी है। बरसात नहीं होने से खेतों में खड़ी फसलों को सूखते देख किसान भी चिंतित हैं। बार-बार भगवान से प्रार्थना करता है कि बारिश करा दे। वैसे मौसम विभाग का आज का अलर्ट है कि अलवर में आज और कल कई स्थानों पर हल्की से कम बारिश होगी।

बाजरे की बालियों के दाने नहीं पक रहे

बरसात की कमी के कारण बाजरे की फसल की बालियों का दाना अच्छे से नहीं पक पा रहा है। किसानों ने बताया कि तेज धूप के कारण फसलों के पत्ते मुरझाने लगे है। क्षेत्र के गांवों में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण नलकूप व कुएं का पानी सूखने लगा है। जिससे किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। पहले किसानों ने अपनी फसलों को कीड़े व फड़का रोगों से बचाने के साथ ही आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा की, लेकिन अब बरसात नहीं होने से क्षेत्र में फसलें सूखने लगी है। किसानों को कहना है कि यदि क्षेत्र में इन दिनों बरसात नहीं होगी तो खरीफ फसलों के सूख जाने से पशुपालकों के सामने अपने पशुओं को चराने के लिए चारे का संकट पैदा होने लगेगा।

यह भी पढ़ें - Good News : हथियारों के शौकीनों के लिए खुशखबर, इस डेट तक कर सकते है शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन

यह भी पढ़ें - राजस्थान आवासन मण्डल सीधी भर्ती परीक्षा-2023 आज से, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में बनाए गए परीक्षा केंद्र