अलवर। शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली रजिस्ट्रार ऑफिस में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी सोनिया खत्री ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
परिजन सोनिया को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। आपको बता दें की सोनिया ने मरने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमे उसने लिखा है मैं जिंदगी से थक चुकी हूं इसलिए अपने आपको खत्म कर रही हूं। इसके लिए किसी को परेशान नहीं किया जाए।
यह भी पढ़े-दोस्त-दोस्त ना रहा, पैसे की खातिर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, पिता से मांगी फिरौती
ससुराल पक्ष के लोगों ने सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। महिला थाना इंचार्ज चौथमल वर्मा ने बताया कि सोनिया खत्री की शादी 21 अक्टूबर 2004 में मनु मार्ग निवासी दीपक ग्रोवर के साथ हुई थी। सोनिया के पति दीपक ग्रोवर अकाउंट का कार्य करते हैं। और इनके दो बेटियां हैं।
सोनिया खत्री के भाई राकेश ने महिला थाने में सोनिया के पति और सास ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।