25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजवट के जंगल में लगी आग, 4 घंटे में काबू पाया

जंगल के बीचों-बीच करीब डेढ़ बीघा एरिया में सूखे पेड़ और घास-फूस में लगी आग को बुझाने में सेना के जवान और चार दमकल जुटी रही।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

May 16, 2024

अलवर. शहर के मंगलांसर सेना छावनी के रजवट मैदान के जंगल में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जंगल के बीचों-बीच करीब डेढ़ बीघा एरिया में सूखे पेड़ और घास-फूस में लगी आग को बुझाने में सेना के जवान और चार दमकल जुटी रही। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अग्निशमन अधिकारी अमित मीणा ने बताया कि रजवट मैदान के जंगल में ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ एरिया में आग लगी। पिछले करीब 15 दिन में रजवट के जंगल में तीन बार आग लग चुकी है। चार-पांच दिन भी यहां आग लगी थी। जिसे दमकल की एक गाड़ी की मदद से बुझा दिया गया था।
नवीन स्कूल मैदान में भी लगी आग : गुरुवार सुबह भगतङ्क्षसह सर्किल स्थित नवीन स्कूल के मैदान में भी आग लग गई। जिसे दमकल ने मौके पर पहुंचकर बुझा दिया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे नवीन स्कूल मैदान में पड़े कचरे और घास-फूस में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने की सूचना मिली।