26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : बहरोड़ थाने में फायरिंग मामले में पुलिस को पहली कामयाबी, हरियाणा से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Firing In Behror Police Station : बहरोड़ पुलिस थाने मेें फायरिंग प्रकरण से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Sep 07, 2019

Firing In Behror : Police Arrest Two Accused Of Behror Firing Case

बड़ी खबर : बहरोड़ थाने में फायरिंग मामले में पुलिस को पहली कामयाबी, हरियाणा से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अलवर. अलवर जिले के ( Behror Police Station Firing ) बहरोड़ पुलिस थाने में शुक्रवार सुबह एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को छुड़ाकर भागने के मामले में पुलिस के लिए अच्छी खबर है। बहरोड़ पुलिस, एसओजी, एटीएस की टीम कल से आरोपियों को पकडऩे के प्रयास में लगी है। एसओजी ने इस मामले से जुड़े हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बहरोड़ के जखराना निवासी विनोद स्वामी पुत्र ब्रजेश कुमार और झुंझुनू के सिंघाना थाना क्षेत्र निवासी कैलाश चंद्र उर्फ केसी पुत्र श्यामलाल को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।

डीजीपी ने दी जानकारी

बहरोड़ थाने में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए हवालात से कुख्यात अपराधी को ले जाने के मामले में पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि दो जने गिरफ्तार किए हैं। लेकिन, उनमें मुख्य आरोपी पपला नहीं है। पुलिस व एसओजी गहनता से जांच में लगी है। अपराधी कब तक पकड़े जाएंगे अभी कुछ आश्वास्त नहीं किया जा सकता। प्रयास करने अपने हाथ में है लेकिन,अपराधी पकड़े जाएंगे। समय कितना लगेगा, ये कहना मुश्किल है।

बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है विनोद स्वामी

विनोद स्वामी बहरोड़ के जखराना का सरपंच है। विनोद बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि इस घटनाक्रम के बाद से ही पुलिस के उच्च अधिकारी इस पर नजर बनाए हुए हैं। विनोद के खिलाफ बहरोड़, कोटपुतली, आबकारी पुलिस थाना बहरोड़, हरियाणा के नारनौल, अटेली तथा झुंझुनू के खेतड़ी नगर पुलिस थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं।

रैकी और गैंग का सहयोग किया!

जानकारी के अनुसार पकड़े गए यह दोनों आरोपी मुख्य घटनाक्रम में शामिल नहीं थे। इन दोनों ने पपला गुर्जर की गैंग के लिए रैकी, रास्ता बताने और इलाके से जुड़ी अन्य जानकारियां देने का काम किया था। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, उम्मीद है जल्दी ही इनसे मिली सूचना के आधार पर अन्य आरोपियों को पकड़ा जाएगा।