
ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का पहला चरण पूरा, दूसरा 17 से शुरू
अलवर. राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों की शुरुआत 5 अगस्त से हुई। यह पहला चरण अब पूरा हो गया। इन खेलों में जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर कुछ अनियमितताएं भी सामने आई हैं। सरकार की ओर से ब्लॉक स्तर पर एक स्कूल के लिए 9225 रुपए दिए गए हैं जो कम बताए जा रहे हैं। विद्यालय प्रशासन को इस राशि में ही सभी मैच आयोजित करवाने पड़े। वहीं, जानकारों का कहना कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित खेलों के लिए इतनी राशि में ही खेल उपकरण भी खरीदे गए। इतनी कम राशि में खिलाड़ियों को खेल के दौरान खाने-पीने का भी इंतजाम करना पड़ा। अब छह दिन बाद दूसरा चरण खेलों का शुरू होगा। दूसरा चरण ब्लॉक स्तर पर 17 अगस्त तथा जिला स्तर पर 1 सितम्बर से शुरू होगा।
टीमें कम रही : ओलंपिक खेलों के लिए राज्य सरकार की ओर से पंजीयन पर ध्यान दिया गया, लेकिन खिलाडी मैच में नहीं पहुंच पाए। बताया जाता है कि कई खेलों में खिलाड़ियों ने पंजीयन तो करवाया दिया, लेकिन टीम खेलने के लिए नहीं पहुंच पाई हैं। उनको मैच खेले बगैर ही जीता मान लिया गया।
इस तरह से आयोजित होंगे मैच
ओलंपिक खेलों का पहला चरण समाप्त होने के बाद दूसरा चरण जल्द ही शुरू होगा। पांच अगस्त से आयोजित मैचों में ग्रामीण ओलंपिक के पंचायत स्तर तथा शहरी ओलंपिक खेलों का जिला स्तर पर कलस्टरों के माध्यम से आयोजन हुआ। अब इन खेलों का आयोजन पंचायत स्तर पर विजय रही टीमों का ब्लॉक स्तर पर मैच होगा। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर विजय रहने वाली टीमों का मैच जिला स्तर पर कलस्टर में विजय रही टीमों के साथ होगा। जिला स्तर पर विजय टीम आगे राज्य पर खेलने के लिए जाएगी।
Published on:
12 Aug 2023 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
