21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

ध्वजा एवं कलश यात्रा निकाली,,, देखें वीडियो

श्रीश्याम की अदालत का हुआ आगाज

Google source verification


राजगढ़ . हारे का सहारा मित्र मण्डल की ओर से आयोजित श्रीश्याम की अदालत से पहले कस्बे के स्टेशन मार्ग स्थित बचपन शाला से बैण्ड-बाजों के साथ ध्वजा एवं कलश यात्रा, बाबा श्याम की रथयात्रा का आयोजन हुआ।

इससे पहले पूजा-अर्चना की। रथ में बाबा श्याम का शृंगार किया। कोलकाता के फूलों से सजाया। कलश यात्रा का इत्र व पुष्प वर्षा से स्वागत किया। श्रद्धालु डीजे की धुन पर बाबा के जयकारे एवं भजनों पर नृत्य करते चले। मण्डल के राजकुमार ने बताया कि कलश यात्रा में 581 महिलाएं तथा 1100 ध्वज के साथ श्रद्धालु थे। केलों का प्रसाद, नीबू की शिकंजी, शरबत, शीतल पेय आदि का श्रद्धालुओं को वितरण किया।

कलश यात्रा मेला का चौराहा, अवधूत आश्रम, सराय बाजार होते हुए कस्बे के गोल सर्किल के पास स्थित विकास कॉलोनी पहुंची। इस मौके पर पूर्व विधायक सूरजभान धानका, ओमप्रकाश घेसल्या, नप प्रतिपक्ष के नेता नरेन्द्र मीना, मनीष गुप्ता, मुकुल बडाया, दिनेश सेन, राकेश सैनी, लोकेश जैन, महेन्द्र सैनी, महेश पाबूवाल, अंकित गुप्ता सहित कई महिला-पुरूष एवं बच्चे मौजूद रहे।