
वन मंत्री की गाड़ी में मुफ्त पेट्रोल नहीं भरा तो ड्राइवर ने शहीद की वीरांगना से किया ऐसा बुरा बर्ताव, दे डाली पेट्रोल पंप बंद कराने की धमकी
अलवर. अलवर जिले के नीमराणा स्थित एक पेट्रोल पंप पर वन मंत्री के ड्राइवर ने शहीद की वीरांगना से बदतमीजी कर दी। नीमराणा के जापानी औधोगिक क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर वन मंत्री की सरकारी गाड़ी में डीजल भरने से मना किया तो वन मंत्री सुखराम विश्नोई के ड्राइवर ने पेट्रोल पंप को बंद कराने की धमकी दी। दरअसल, शनिवार को कांग्रेस की रैली से लौटते वक्त वन मंत्री सुखराम विश्नोई की कार को उसका ड्राइवर नीमराणा में शहीद नरेन्द्र कुमार फिलिंग स्टेशन पर मुफ्त में डीजल डलवाने गया। जब शहीद की वीरांगना ने मुफ्त में पेट्रोल देने से मना कर दिया तो उसने पेट्रोल पंप संचालक शहीद की वीरांगना सुमित्रा से उल्टा-सीधा बोलते हुए पंप को बंद कराने की धमकी दे डाली। कहा कि मंत्री की गाड़ी है।
इस मामले में शहीद नरेंद्र कुमार की वीरांगना सुमित्रा ने बताया कि सरकारी गाड़ी आई थी वह बोल रहा था तेल डालो नहीं नहीं तो हम पंप को बंद कर देंगे। 24 घंटे ऐसे ही हमें परेशान करते हैं। कभी कहते हैं कि पैसे दे दो कभी कहते हैं तेल दे दो नहीं तो हम पंप बंद कर देंगे। मंत्री जी होने की धमकी देकर कहते हैं या तो तेल डालो या पैसे दो मैं अपनी जेब से तेल नही डलवाऊंगा। नहीं तो पंप बंद करके जाऊंगा। सुमित्रा ने बताया कि सरकारी वाहनों में पर्ची से डीजल भरा जाता है, लेकिन पिछले डेढ़ साल में 15 से 20 लाख रुपए का भुगतान नहीं हुआ। इस दौरान नीमराणा एसडीएम भी वाहन में डीजल डलवाने पंप पर पहुंचे।
इस बात को लेकर बढ़ा विवाद
पेट्रोल पंप पर मुफ्त में डीजल देने से मना करने पर वन मंत्री की गाड़ी के ड्राइवर ने फिलिंग मशीन ने गाड़ी आगे ले जाने से मना कर दिया। दूसरी गाड़ी से कुछ लोगों को बुलाकर पेट्रोल पंप कर्मियों को धमकाने लगा। शहीद की पत्नी सुमित्रा आई तो उनसे कहा कि सीधी खड़ी रहकर बात कर। ये सब बंद करा दूंगा।
प्रत्यक्षदर्शी शहीद नरेंद्र कुमार की वीरांगना के भाई देवेंद्र यादव ने बताया कि राजस्थान मोटर गैरेज विभाग की गाड़ी आई थी। वह बोले मेरे पीछे मंत्री जी बैठे हैं। और इसमें आप डीजल डालो। अगर आप डीजल नहीं डालोगे तो शहीद के नाम पंप है हम टर्मिनेट कर देंगे किसी और के नाम लाइसेंस कर देंगे।
Updated on:
16 Dec 2019 04:11 pm
Published on:
16 Dec 2019 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
