21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटकों को लुभा रही पूर्व महाराजा जयसिंह की साइकिल

ब्रेक हाथ में नहीं पैरों में हैं, पैडल पर है गियर, केडलगंज के वर्कशॉप में हुई थी तैयार

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

May 24, 2023

पर्यटकों को लुभा रही पूर्व महाराजा जयसिंह की साइकिल

पर्यटकों को लुभा रही पूर्व महाराजा जयसिंह की साइकिल

अलवर. आजकल ज्यादातर लोगों को साइकिल चलाने का शौक चढ़ा हुआ है। साइकिल चलाने से शरीर की मांसपेशियों की कसरत होती है। इससे सेहत स्वस्थ रहती है और शरीर की अनेक बीमारियां दूर हो जाती है। बहुत कम लोग जानते हैं कि अलवर के पूर्व महाराजा जयसिंह भी साइकिल प्रेमी थे। जब उनका मन होता हो वो साइकिल लेकर शहर में भ्रमण को निकल पड़ते थे। आज भी उनकी साइकिल अलवर संग्रहालय में सुरक्षित रखी हुई है। 19वीं शताब्दी में बनी यह साइकिल अपनी खास बनावट के चलते पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है। संग्रहालय में आने वाले पर्यटक इस साइकिल के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई देते हैं।

पूर्व राजपरिवार के सदस्य नरेंद्र सिंह बताते हैं कि पूर्व महाराजा को साइकिल चलाने का शौक था। पहले साइकिल बहुत कम लोगों के पास होती थी।

महाराजा की यह साइकिल अलवर के केडलगंज में बनी हुई वर्कशॉप में ही तैयार की गई थी। इसके खास बात यह है कि इस साइकिल के ब्रेक हाथ में नहीं बल्कि पैरों में हैं। इसकी ऊंचाई भी बहुत अधिक है।