26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरी खबर : गंगोत्री से कावड़ ला रहे कावडिय़ों की गाड़ी पर गिरा बड़ा पत्थर, 4 कावडिय़ों की मौत

Kawadiya Death Due To Land Slide : ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर पहाड़ से बड़ा पत्थर गिरने से 4 कावडिय़ों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Jul 29, 2019

Four Kawadiya Death At Rishikesh Gangotri Road Due To Land Slide

बुरी खबर : गंगोत्री से कावड़ ला रहे कावडिय़ों की गाड़ी पर गिरा बड़ा पत्थर, 4 कावडिय़ों की मौत

अलवर. kawadiya Death Due To land slide :अलवर राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित हरियाणा के धारूहेड़ा से बुरी खबर है। ऋषिकेश गंगोत्री ( gangotri highway ) राजमार्ग पर नरेंद्र नगर से करीब पांच किलोमीटर आगे कार्मेल स्कूल के समीप रविवार को पहाड़ी का बड़ा पत्थर टूटकर कावडिय़ों के वाहन पर गिर गया। इस हादसे में कोसली के माता मोहल्ला के चार कावडिय़ों की मौत हो गई। वहीं 10 से अधिक कावडि़ए घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल कावड़ यात्रियों को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।

सूचना के अनुसार कावडिय़ों की एक गाड़ी गंगोत्री से आ रही थी कि कार्मेल स्कूल के पास एक पहाड़ का बड़ा पत्थर टूट कर गाड़ी पर आ गिरा। जिससे गाड़ी में सवार चार कावडिय़ों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 10 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोसली गांव में मातम छा गया। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में काफी संख्या में युवा एकत्रित होकर कार्ड देने गए थे। लेकिन अचानक पहाड़ के पत्थर गिरने से हुए हादसे में कइयों के मरने से गांव में मातम छाया हुआ है।

हादसे में लोकेश पुत्र रविन्द्र, (23) जितेंद्र पुत्र भगवत स्वरूप (34), कमल सिंह पुत्र राजेंद्रसिंह (21) व आशीष पुत्र भूपेश (26) की मौत हो गई। ये सभी माता मोहल्ल कोसली के निवासी हैं। इनके अलावा गौरव यादव पुत्र सतीश (24), जतिन पुत्र लालचंद (27), संदीप पुत्र ओमकार (25), सचिन पुत्र प्यारेलाल (27), प्रमोद पुत्र सत्यनारायण (34), शुभम पुत्र विनोद (21), अजय पुत्र मुरलीधर (27), सुरेंद्र पुत्र राजवीर (30) निवासी कोसली तथा सचिन निवासी भिवानी घायल हुए हंै।

बड़ी खबरें

View All

अलवर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग