अलवर. नीमराणा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नीमराणा डीएसपी महावीर ङ्क्षसह ने बताया कि बैंंक के साथ फर्जी कागजात पेश कर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में छह साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी बन्हड़ बहरोड़ निवासी कैलाश गुर्जर पुत्र जीवनलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी कैलाश गुर्जर के खिलाफ वर्ष 2017 में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने किसानों की जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर लोन लेने का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी।