
अलवर में पत्नी का उसके पति के सामने गैंग रेप, 5 बदमाशों ने ढाई घंटे तक की हैवानियत, सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो
अलवर. राजस्थान में एक बेहद शर्मनाक वारदात हुई है। पांच युवकों ने मिलकल पति के सामने ही उसकी पत्नी के साथ बलात्कार कर दिया। घटना अलवर जिले के थानागाजी इलाके की है जहां 5 दरिंदों ने पति को बंधक बनाकर उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बलात्कार करने के बाद युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद पीडि़ता व उसका परिवार सदमे में है। पीडि़ता ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, रिपोर्ट में उसने बताया कि वह अपने पति के साथ 26 अप्रेल को दोपहर 3 बजे बाइक से तालवृक्ष जा रही थी, तभी थानागाजी-अलवर बाइपास रोड पर दुहार चौगान वाले रास्ते से कुछ ही दूर पर उनकी बाइक के आगे 5 युवकों ने अपनी बाइक लगा दी और उन्हेें रेाक लिया। वे युवक महिला व उसके पति को रेत के बड़े टीलों की तरफ ले गए और वहां उसके पति के साथ मारपीट की, फिर उन्हें बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद पति-पत्नी के जबरन वस्त्र उतरवाए गए और महिला के साथ दुष्कर्म किया।
हत्या की धमकी भी दी
महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी युवकों ने जाते समय वीडियो वायरल करने की धमकी दी, इसके साथ ही उसके पति की हत्या करने की धमकी भी दे डाली। उन्होंने बदमाशों की धमकी के डर से 5-6 दिनों तक मामला दर्ज नहीं कराया। लेकिन बदमाश अब उसके पति को रोजाना फोन पर हत्या और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने रिपोर्ट में लिखा कि आरोपी युवक आपस में एक-दूसरे का नाम छोटे लाल उर्फ सचिन, जीतू व अशोक बोल रहे थे। इसमें छोटेलाल गुर्जर गांव राणा थाना बानसूर व अशोक गुर्जर बानसूर का रहने वाला है। वहीं पीडि़ता के पति ने बताया कि बदमाश उन्हें टीले के दूसरी ओर 100 फीट गहरे नाले में ले जाकर उसके साथ मारपीट की व करीब ढ़ाई घंटे उसकी पत्नी के साथ हैवानियत की।
Published on:
07 May 2019 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
