पिनान. गणगौर उत्सव इन दिनों महिलाओं के लिए खासा उल्लास भरा हुआ है। 16 दिनों तक सुहागिन महिलाएं व युवतियां ईशर-पार्वती व गणेश की आराधना में लीन रहती है। लोकपर्व के उत्सव को लेकर महिलाएं अल सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर ”सखी री आपा बागा माही चालां, सामूहिक गीत गाते हुए उपवन से हरी घास के गूले तैयार कर पूजा स्थल पर वापस लौटती है।
प्रतिदिन गणगौर की पूजा-अर्चना के बाद नाच गाकर उत्सव मनाती हैं। पूजन करने वाली महिलाओं ने सामूहिक रूप से श्रंगारित झारी सिर पर धारण कर डीजे के साथ गणगौर का बिंदोरा निकाला। महिलाओं ने ”गौर बिंदोरों म्हारे अंगना में घाल्यो है जी, ऐजी कोई दादी ताई ऐ जी कोई मम्मी चाची गाओ मंगल गीत गौर बिंदोरों म्हारे अंगना में घाल्यो…, जैसे खूब गीत गाए। इस मौके पर महिला व युवतियां मौजूद रहीं।
जावली में गणगौर माता का मेला 11 को
लक्ष्मणगढ़. स्थानीय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जावली गांव में गणगौर पर्व पर 11 अप्रेल को गणगौर माता के मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुरुवार को दिनभर गणगौर माता का मेला भरेगा। शाम 5:30 से गणगौर माता की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो जावली में मुख्य मार्गों से होकर निकलेगी।