20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

गहलोत की अलवर में सभा; कही ये बड़ी बातें…

अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि जरूरतमंद परिवारों को 400 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे।

Google source verification

अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि जरूरतमंद परिवारों को 400 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आपदा आने पर किसान परिवारों को 15 लाख रुपये का बीमा मिलेगा। गहलोत ने आज अलवर जिले में जनसभा की। गेहलोत की जनसभा कंपनी बाग़ में हुई, जहां उन्होंने लोगो को सम्बोधित किया।

गहलोत आज अलवर शहर कांग्रेस प्रत्याशी अजय अग्रवाल की जनसभा में शामिल हुए। वह चाहते हैं कि अधिक से अधिक बच्चे अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में जाएं ताकि वे स्मार्ट बन सकें। सरकार बनने पर 12वीं कक्षा के छात्रों को टैबलेट और लैपटॉप मिलेंगे। आरजीएचएस और सात गारंटी बहुत महत्वपूर्ण हैं। भाजपा नेता केवल धर्म और जाति की बात करते है और उनके पास कुछ नहीं है।

गहलोत ने आगे कहा कि बीजेपी और मोदी के पास ED हैं पर मेरे पास गारंटी हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश का युवा अग्निवीर में फंस गया है। युवा 18 साल में भर्ती होकर 22 साल में रिटायर हो जाएंगे और उनको कोई लाभ नहीं मिल सकेगा। कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, सांसद प्रमोद तिवारी, राजस्थान कैबिनेट मंत्री टीका राम जूली, अलका लांबा, जुबेर खान, अलवर शहर कांग्रेस प्रत्याशी अजय अग्रवाल सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।