अलवर. रामगढ़ के बरवाड़ा बास गांव में आठ वर्षीय दिव्यांशी व उसका जुड़वा भाई भोला घर पर खेल रहे थे। तभी खेल-खेल में सिगड़ी पर रखा दूध नीचे फैल गया और दिव्यांशी उस पर जा गिरी। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे रामगढ़ सीएचसी पर उपचार के लिए लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बालिका को अलवर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि कक्षा तीसरी की छात्रा है। उसका पिता नेपालसिंह मजदूरी का कार्य करता है।