
12वीं के कला वर्ग में बेटियों ने मारी बाजी
बालिकाओं का 95.15 व छात्रों का 90.67% रहा, 7733 छात्र व 11597 छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास
अलवर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से गुरुवार को कक्षा 12 वीं कला वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया गया। अलवर जिले का परीक्षा परिणाम 92.90 रहा। परिणाम में बालिकाओं ने बाजी मारी, इस बार छात्राओं का परीक्षा परिणाम 95.15 तथा छात्रों का 90.15 प्रतिशत रहा। राजस्थान शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12 वीं कला वर्ग में अलवर जिले में 38283 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 37442 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 34782 पास हुए। जिले का परीक्षा परिणाम 92.90 प्रतिशत रहा।
बालिकाएं अव्वल : 12वीं कला के परिणाम में जिले में बालिकाएं अव्वल रही। इसमें 19032 बालिकाएं पंजीकृत थी, इनमें 18800 बालिकाओं ने परीक्षा दी और 17889 पास हुई। बालिकाएं 11597 प्रथम श्रेणी, 5581 द्वितीय एवं 711 तृतीय श्रेणी में पास हुई और पणिाम 95.15 प्रतिशत रहा। वहीं 12वीं कला में 19251 छात्र पंजीकृत थे, इनमें से 18642 परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें से 16890 पास हुए। 7733 प्रथम, 7989 द्वितीय व 1171 तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुए। छात्रों का परिणाम 90.67 प्रतिशत रहा।
Published on:
26 May 2023 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
