अलवर. 67 वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन बाल भारती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में हुई। इस दौरान बालिकाओं की ओर से नृत्य की प्रस्तुति दी गई। साथ ही खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया और उपस्थित अतिथियों ने सलामी देकर झंडा रोहण किया। प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर विशन कालरा, अंजना शर्मा, सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष, अनिल अग्रवाल, रोहितास्व मित्तल , अशोक, पंकज आदि मौजूद रहे।