27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री ने पूरा नहीं किया वादा, अब छात्राओं में रोष, हो रहे प्रदर्शन

अलवर के गौरी देवी महाविद्यालय की छात्राओं ने महाविद्यालय में पीजी कोर्स प्रारंभ करवाने के लिए किया प्रदर्शन।

2 min read
Google source verification
Girls of GD college expose against government

बालिकाओं की शिक्षा का एकमात्र कॉलेज जिसमें पीजी के मात्र कला के ही चार विषयों के अध्ययन की सुविधा है। यदि किसी बेटी को विज्ञान, कॉमर्स व कला के कई अन्य विषयों में पीजी करनी है तो उन्हें प्राइवेट कॉलेजों में जाकर अध्ययन करना पड़ता है।
राजकीय गौरी देवी महिला महाविद्यालय में 5700 छात्राएं अध्ययन कर रही हंैं। इस महाविद्यालय में वर्तमान में आटर्स संकाय में राजनीति विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत और साइक्लोजी के अध्ययन की सुविधा है। इसके अतिरिक्त विज्ञान व कॉमर्स में स्नातकोत्तर में अध्ययन करने के लिए छात्राओं को अन्य सरकारी कॉलेजों में छात्रोंं के साथ अध्ययन करना होता है, जहां प्रवेश प्रतिशत बहुत अधिक जाती है। इसके अतिरिक्त बहुत सी छात्राएं प्राइवेट कॉलेजों में अध्ययन करती हैं, जिन्हें मोटी फीस देनी होती है। इसी प्रकार बहुत सी छात्राएं तो पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं।

मंत्री ने किया था वादा

पिछले माह अलवर में उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी अलवर आई। उन्होंने यहां छात्राओं से विज्ञान व वाणिज्य में पीजी कक्षाएं चलवाने का वादा किया लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया। अब छात्राएं इस मामले में आंदोलन की तैयारी में हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष लता भोजवानी का कहना है कि यदि सरकार ने पीजी कक्षाएं शीघ्र चलाने की घोषणा नहीं की तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मामले में सरकार को चेतावनी पत्र भेजा गया है। इस दौरान छात्राएं मोनिका राठौड़, एकता जाटव, योगिता शर्मा, किरण बाई, पूजा शर्मा, रीतिका, मीना आदि भी थी।

और भी है कई समस्याएं

गौरी देवी महिला महाविद्यालय में और भी कई समस्याएं है, यहां पर छात्राओं के लिए न ही खेल मैदान है और न ही रनिंग ट्रैक, इसको लेकर छात्राओं ने कई बार ज्ञापन सौंपे, लेकिन अभी तक स्थिती ज्यों की त्यों है।

यह है तथ्य
जिले में छात्राओं का एकमात्र कॉलेज- जीडी कॉलेज
जीडी कॉलेज में अध्ययन करती हैं छात्राएं -5700
अलवर जिले के सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में पीजी करती हैं छात्राएं- 10 हजार।

बड़ी खबरें

View All

अलवर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग