पिनान. स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा शिविर के तहत विद्यार्थी स्वच्छता मिशन व परम्परागत रहन-सहन पर आधारित सेवा की प्रेरणा ले रहे हैं।
एनएसएस प्रभारी राम निवास मीणा ने शिविर का अर्थ और महत्व बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर समाज के बीच रहने, समस्याओं को जानने ओर उनके लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है। शिविर के माध्यम से प्राप्त अनुभवों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समाज व राष्ट्र के निर्माण में प्रयोग में लाया जाना चाहिए। तभी राष्ट्रीय सेवा योजना की सार्थकता सिद्ध होगी। इसी परपेक्ष में संचालित शिविर के माध्यम से विद्यार्थी सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर लोगों को स्वच्छता की प्रेरणा दे रहे हैं। प्रधानाचार्य हरिसिंह मीणा ने बताया कि शिविर में पचास बच्चों की एक यूनिट बनाई गई है। सभी यूनिटों को अलग-अलग कार्यों का बंटवारा कर सेवा कार्य दिया गया है।