अलवर शहर के रोड नम्बर दो स्थित एमएस ज्वेलर्स शोरूम से ग्राहक बनकर आए महिला-पुरुष सोने की चेन चोरी कर ले गए। घटना के सम्बन्ध में शहर कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत दी गई। ज्वेलर्स दीपक गर्ग ने बताया कि गुरुवार दोपहर उनके शोरूम पर भीड़भाड़ थी। इसी दौरान दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक महिला और एक पुरुष ग्राहक बनकर आए। दोनों सोने की चेन देखने लगे। इसी दौरान नजर चुराकर पुरुष ने साढ़े तीन तोला वजनी करीब 2 लाख रुपए कीमत की सोने की चेन चोरी कर ली। इसके बाद आरोपी महिला और पुरुष उनके यहां से रवाना हो गए। स्टॉक मिलाने करन पर उन्हें सोने की चेन चोरी होने की घटना का पता चला। सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर चोरी की वारदात सामने आ गई। आरोपी महिला-पुरुष सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।