
सूने मकान से लाखों रुपए का सामान चोरी
अलवर. अलवर जिले के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के . गांव पिपलाई में शुक्रवार रात चोर एक सूने मकान का ताला तोडकर गहने, कपडे आदि सामान चोरी कर ले गया। इस संबंध में पीडि़त में पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीडि़त रामस्वरूप, रमेश धोबी ने शनिवार सुबह प्रतापगढ़ थाने पर मामला दर्ज कर बताया कि आजीविका के लिए परिवार में चारों भाई व उनके परिजन गांव से बाहर रहते हंै। रात्रि में चोरी की घटना की जानकारी उनके पड़ोसी से दूरभाष पर मिली। घटना की जानकारी पर सभी भाइयों ने आकर देखा तो चारों कमरों के ताले टूटे मिले और बक्सों व आलमारी के ताले तोडकऱ चोर गहने, कपड़े आदि सामान चुरा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई है। इधर, पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
12 Feb 2023 02:03 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
