18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : अलवर जिले में यहां सरकारी कॉलेज की स्वीकृति, युवाओं में खुशी की लहर

https://www.patrika.com/alwar-news/

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Sep 27, 2018

Government College In Bansur Alwar

खुशखबरी : अलवर जिले में यहां सरकारी कॉलेज की स्वीकृति, युवाओं में खुशी की लहर

बानसूर. कस्बे में बुधवार को नवीन राजकीय महाविद्यालय के राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी होने के बाद कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। शाम को आदेश जारी होने के बाद से ही कस्बे में कई जगह मिठाइयां बंटी और पटाखे छोडकऱ। खुशियां मनाई।

कस्बे की ग्राम पंचायत के सामने मुख्य मार्ग पर पंचायत समिति परिसर में सरपंच मोतीलाल मीणा एवं प्रधान नीलम पुरोहित की अगुवाई में कस्बे वासियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं ने मिठाईयां बांटी एवं पटाखे छोडकर मुख्यमंत्री राजे और अंतरराज्यीय जल वितरण सैल समिति अध्यक्ष रोहिताश्व शर्मा का आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि 22 सितम्बर को बानसूर में राजस्थान गौरव यात्रा के आगमन पर शर्मा ने मुख्यमंत्री से बानसूर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने मंच से बानसूर में सरकारी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की ओर से हुई घोषणा के बाद बुधवार को बानसूर में सरकारी महाविद्यालय के आदेश के बाद प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति भी जारी की गई।

ये पद हुए स्वीकृत

इस बारे में डॉ. शर्मा ने बताया कि बानसूर में सरकारी महाविद्यालय खुलने से युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिलेगी। वहीं महाविद्यालय के लिए प्राचार्य, सहित 18 पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें प्राचार्य, सहायक आचार्य, पुस्तकालयध्यक्ष, शारीरिक शिक्षक, सहायक लेखाधिकारी, आशु लिपिक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, प्रयोगशाला सहायक व सहायक कर्मचारी हैं।

पहले भी खुले दो कॉलेज

अलवर में एक साल पहले ही मुंडावर व किशनगढ़बास में नए राजकीय महाविद्यालय खुले हैं जिनमे ंअभी तक पूरा स्टाफ तक नहीं आया है। इनका भवन तक बनना प्रारम्भ नहीं हुए हैं। यहां कम स्टाफ में विद्यार्थियों की पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो रही हैं।

यह मेरी निष्ठा का फल है। जो बानूसर की युवा पीढ़ी व भविष्य के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। अब युवाओं एवं हमारी बेटियों को राजकीय कॉलेज अपने क्षेत्र में ही मिल गया है, जो उनके सपनों को पूरा करेगा।
-रोहिताश्व शर्मा, अध्यक्ष,अंतरराज्जीय जल वितरण समिति ।