18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

सरकारी चिकित्सक लौटे काम पर, मरीज रहे कम………….. देखें वीडियो

अवकाश के कारण दो घंटे खुला अस्पतालअलवर. जिले में बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहने के बाद गुरुवार को सरकारी चिकित्सक काम पर लौट आए। लेकिन रामनवमी के अवकाश के कारण ओपीडी केवल 2 घंटे के लिए खुली। इस दौरान सामान्य, जनाना व शिशु चिकित्सालय में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों से काफी कम रही। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि चिकित्सकों के एक दिन अवकाश पर रहने के कारण अगले दिन गुरुवार को अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ रहेगी।

Google source verification


अवकाश के कारण दो घंटे खुला अस्पताल
अलवर. जिले में बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहने के बाद गुरुवार को सरकारी चिकित्सक काम पर लौट आए। लेकिन रामनवमी के अवकाश के कारण ओपीडी केवल 2 घंटे के लिए खुली। इस दौरान सामान्य, जनाना व शिशु चिकित्सालय में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों से काफी कम रही। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि चिकित्सकों के एक दिन अवकाश पर रहने के कारण अगले दिन गुरुवार को अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ रहेगी।
चिकित्सा विभाग के अनुसार सामान्य, जनाना व शिशु अस्पताल में गुरुवार रात 9 बजे तक भर्ती मरीजों की संख्या 98 व ओपीडी के मरीजों की संख्या 1387 रही। इससे एक दिन पहले बुधवार को भर्ती मरीजों की संख्या 193 व ओपीडी के मरीजों की संख्या 821 रही थी। आमतौर पर अवकाश के अगले दिन जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ दिखाई देती है, लेकिन बुधवार को सरकारी चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश पर रहने के बाद भी गुरुवार को मरीजों की संंख्या सामान्य दिनों से भी कम रही।
दो घंटे की आपीडी : रामनवमी पर राजकीय अवकाश के कारण जिला अस्पताल की ओपीडी सुबह 9 से 11 बजे तक 2 घंटे की रही।

व्यवस्थाएं सुचारू
&सरकारी चिकित्सक सामूहिक अवकाश के बाद गुरुवार से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन राजकीय अवकाश होने के कारण अस्पताल की ओपीडी 2 घंटे की रही। रामनवमी के कारण भी मरीजों की संख्या कम रही। अस्पताल मेें अब व्यवस्थाएं सुचारू संचालित है।
डॉ. सुनील चौहान, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सामान्य चिकित्सालय।