
ऐसे तो सवा दो लाख बच्चों को नहीं मिल सकेगी स्कूल ड्रेस की सिलाई
ऐसे तो सवा दो लाख बच्चों को नहीं मिल सकेगी स्कूल ड्रेस की सिलाई
- 2 लाख 26 हजार 830 विद्यार्थियों के आधार जन आधार से अभी तक नहीं जुड़े
- अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों में व्यस्त स्कूल स्टाॅफ
अलवर. जिले में शिक्षा विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक 51.68 प्रतिशत बच्चों के आधार कार्ड उनके परिवार के जन आधार कार्ड से जुड़ सके हैं। स्कूल ड्रेस का कपड़ा अगले सप्ताह अलवर जिले के सभी स्कूलों में बच्चों को मिलने लग जाएगा। ऐसे में 2 लाख 26 हजार 830 बच्चों को स्कूल ड्रेस की सिलाई 200 रुपए उनको नहीं मिल पाएगी।
अलवर जिले में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस के सिलाई के पैसे सीधे उनके बैंक खाते में भेजने के लिए बच्चों का आधार कार्ड को जन आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। इस काम में सरकारी स्कूलों का पूरा स्टाफ लग गया, इसके बावजूद जिले में 51.68 प्रतिशत विद्यार्थी ही इससे जुड़ पाए हैं। ऐसे में जिन बच्चों के आधार कार्ड अभी तक जन आधार कार्ड से लिंक नहीं हो पाए हैं, उन्हें स्कूल ड्रेस की सिलाई की राशि नहीं मिल पाएगी।जिले में 2.26 लाख बच्चों के आधार कार्ड लिंक हुए
अलवर जिले में वर्तमान में कक्षा आठवी तक के विद्यार्थियो की संख्या 4 लाख 41 हजार 182 है, जिनमें से 2 लाख 27 हजार 734 विद्यार्थियों के आधार कार्ड ही जन आधार से जुड़े हैं। जिले में अब तक इन सभी को जन आधार से जोड़ना था जिसके लिए पहले दो बार अंतिम तारीख दी गई। इसके बाद भी अभी 2 लाख 26 हजार 830 बच्चों के आधार कार्ड जन आधार नहीं जुड़ पाए हैं।यह है िस्थति
अलवर जिले में कुल सरकारी विद्यालय 2 हजार 988जिले में कुल विद्यार्थी 4 लाख 41 हजार 182
आधार कार्ड इतने बच्चों के बने 2 लाख 27 हजार 734जन आधार कार्ड से जुडे इतने बच्चे 2 लाख 26 हजार 830
इस ब्लाॅक में इतने प्रतिशत जन आधार जुड़ेबानसूर 50.55, बहरोड़ 55.54, गोविंदगढ़ 50.68, कठूमर 60.70, किशनगढ़बास 56.05, कोटकासिम 55.88, लक्ष्मणगढ़ 49.30, मालाखेड़ा 46.62, मुंडावर 57.77, नीमराणा 52.70, रैणी 55.98, राजगढ़ 61.42, रामगढ़ 50.02, थानागाजी 51.58, तिजारा 39.44 व उमरैण में 49.97 प्रतिशत ही बच्चों के आधार कार्ड को जन आधार कार्ड से जोड़ा जा सका है।
जन आधार से जोड़ने के प्रयास पूरेअलवर जिले में सरकारी स्कूलों के बच्चों के आधार कार्ड को जन आधार से जोड़ने के काम में आगामी दिनों में और तेजी लाई जाएगी। कोई भी बच्चा स्कूल ड्रेस की सिलाई 200 रुपए से वंचित नहीं रहेगा।
- मनोज शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान अलवर।
Published on:
05 Dec 2022 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
