18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

गुरु नानक जयंती पर गूंजा शबद कीर्तन, देखे वीडियो

अलवर. गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व सोमवार को श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के गुरुदवारों में शबद कीर्तन के स्वर गूंजते रहे।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Nov 27, 2023

रागी जत्थों का कीर्तन सुन संगत निहाल हो गई। इस अवसर पर अखंड पाठ साहिब का भोग पडने के बाद लंगर हुआ । संगत ने गुरुदवारों में पहुंचकर मत्था टेका और अरदास कर सभी की खुशहाली की कामना की।

शहर के स्किम नंबर दो गुरुदवारे में प्रकाश पर्व के अवसर पर सुबह कीर्तन दरबार सजाया गया जिसमें रागी जत्थों ने भयो आनंद जगत विच, गुरु नानक आया, सतगुरु नानक प्रकटया, मिटी धूंध जग चानन होया -जैसे स्वराें के साथ साथ, करो जी कृपा गुरु नानक आया, के साथ साथ वाहे वाहे गुरु के जयकारे भी लगते रहे। इससे संगत भक्तिभाव से भर गई।
शबद कीर्तन के दौरान गुरुदवारे के हैड ग्रंथी रणजीत सिंह, हरप्रीत सिंह जम्मू वाले,जसवंद सिंह दाउदपुर वाले, गुरप्रीत सिंह भटिंडा वाले ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया । इस मौके पर गुरुदवारे के प्रधान सतनाम सिंह रवि, मीत प्रधान गुरमीत सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।