छाहर्रीन धाम पर 19 को भरेगा हनुमानजी का मेला
ध्वजा व कलशयात्रा में गूंजे बजरंग बली के जयकारे
अलवर. राजगढ़ कस्बे के माचाड़ी मार्ग स्थित छाहर्रीन धाम हनुमान मन्दिर पर हनुमानजी महाराज मेले से पहले रविवार को डीजे के साथ ध्वजा एवं कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर से कलश यात्रा शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई मेला स्थल पहुंची।
महंत रामावतार शर्मा ने बताया कि रविवार को सुबह कस्बे के माचाड़ी चौक स्थित बड़ा गणपति मन्दिर से ध्वजा एवं कलश यात्रा शुरू होकर मुख्य मार्गो से होती हुई छाहर्रीन धाम पहुंची। कलश यात्रा के दौरान महिलाएं नृत्य करते हुए चल रही थी। इसके बाद मंदिर पर 10 बजे से रामचरित मानस अखण्ड पाठ का शुभारम्भ हुआ। 18 सितम्बर को सुबह 10 बजे हवन-पूजन, दोपहर को प्रसाद व भण्डारे का आयोजन होगा। इसी दिन शाम आठ बजे सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा। 19 सितम्बर को सुबह 6 बजे से मेला आरम्भ होगा। दोपहर 3 बजे तहसील परिसर से बैण्ड बाजों के साथ हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मुख्य मार्गो से होती हुई छाहर्रीन धाम पहुंचेगी। इसी मौके पर महाआरती एवं हनुमानजी महाराज के भव्य झांकी दर्शन का कार्यक्रम होगा।