
कई घंटे तक चलाए हथौड़े फिर भी सोते रहे बेच कर घोड़े
पुलिस ने बताया कि फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर को सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वारदात का पता चला। सफाईकर्मी ने ताला टूटा देखकर उन्हें सूचित किया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। अन्दर तिजोरी टूटी मिली। शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। ताकि कोई सबूत हाथ नहीं लगे। अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
इसी फाइनेंस कम्पनी में 19 नवम्बर की रात्रि को भी ताला तोड़कर चोरी हो चुकी है। उस समय तिजोरी नहीं टूटी तो चोर कुछ चेक व फाइल उठा ले गए। इस वारदात को एक माह भी नहीं बीता कि चोर दुबारा ताला तोड़कर 30 लाख 34 हजार 896 रुपए पार कर ले गए।
कम्पनी के मैनेजर लेखराज ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को वाहनों की किश्त का पैसा जमा हुआ था। वह कैश बैंक में जमा कराने के लिए रखा था। पिछले माह जब चोरी हुई तो नए ताले लगवाकर सीसीटीवी कैमरे भी चालू कर दिए। लेकिन गार्ड नहीं लगाया।
कम्पनी के कर्मचारियों ने बताया कि तिजोरी बेहद भारी थी। उसे चार आदमी भी आसानी से नहीं उठा पाते थे। तिजोरी को जिस तरह तोड़ा गया उससे लगता है कि चोरी करने वाले तीन से अधिक बदमाश थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र राठौड़, सीओ प्रेम बहादुर, कोतवाली थानाधिकारी और सीआईयू की टीम मौके पर पहुंची। कोतवाल ने बताया कि जांच चल रही है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।
Published on:
16 Dec 2019 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
