अलवर के परमार्थ दिव्याग जनसंस्थान की ओर से दिव्यागों ने पहले वाहन रैली और दिव्यांगों व आमजन को चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। गुरूवार को दिव्यागों की ओर से मतदान जागरूतका रैली का आयोजन किया गया। ये रैली मिनी सचिवालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग कार्यालय पर पहुंची।यहां पर विभाग के उपनिदेशक रविकांत ने मतदान जागरूकता के लिए दिव्यांगों की ओर से की जा रही पहल के लिए सराहना की।