19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

हंसराज गुर्जर लूट कांड का खुलासा नहीं होने से लोगों में आक्रोश, धरना जारी

नारायणपुर कस्बे के रामलीला रंगमंच पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के नौवें दिन भी धरना जारी है। अब इस धरने में काफी भीड़ जुट रही है। आज कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर, पूर्व यूआईटी चेयरमैन देवीसिंह शेखावत, सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष धरना स्थल पर पहुंचे। इससे पूर्व हमलावरों को 31 अगस्त तक गिरफ्तार करने को कहा गया था लेकिन अभी तक एक भी बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को आंदोलन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। उसमें तमाम व्यापार मंडल सामाजिक संगठन और 19 ग्राम पंचायतों के लोग इस महापंचायत में शामिल हुए। महापंचायत शामिल लोगों प्रशासन से काफी नाराज है क्योंकि सूचना के बाद भी प्रशाशन की ओर से को

Google source verification

नारायणपुर कस्बे के रामलीला रंगमंच पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के नौवें दिन भी धरना जारी है। अब इस धरने में काफी भीड़ जुट रही है। आज कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर, पूर्व यूआईटी चेयरमैन देवीसिंह शेखावत, सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष धरना स्थल पर पहुंचे।

इससे पूर्व हमलावरों को 31 अगस्त तक गिरफ्तार करने को कहा गया था लेकिन अभी तक एक भी बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को आंदोलन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। उसमें तमाम व्यापार मंडल सामाजिक संगठन और 19 ग्राम पंचायतों के लोग इस महापंचायत में शामिल हुए। महापंचायत शामिल लोगों प्रशासन से काफी नाराज है क्योंकि सूचना के बाद भी प्रशाशन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

गौरतलब है कि कस्बे में पुलिया के पास देव किराना स्टोर व्यापारी हंसराज गुर्जर पुत्र मूलाराम गुर्जर मंडाला ढाणी ठेकला तन नारायणपुर निवासी की गत सप्ताह 24 अगस्त को नौ बजे दुकान से घर जाते समय रास्ते में घेरकर चाकुओं से गोद कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसको 25 अगस्त को कस्बे के व्यापारी अपनी प्रतिष्ठान बंद कर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग रखी थी। बदमाशों ने वारदात के दौरान एक आंख पर वार से आंख खराब कर दी थी।

कस्बे का बाजार पूर्ण रूप से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद रहा। बाजार बंद 24 अगस्त की रात को व्यापारी हंसराज गुर्जर की साथ घर जाते समय रास्ते में घेरकर चाकुओं से गोद कर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। लेकिन नौवें दिन बाद भी पुलिस बदमाशों को पुलिस नहीं पकड़ पाई।जिसको लेकर शनिवार दो सितम्बर को बाजार बंद का आह्वान किया गया है।

आज सुबह से ही व्यापारी अपनी प्रतिष्ठान बंद कर बाजार बंद कर धरना स्थल पर पहुंचे और आसपास के गांवों से लोग धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। सूरजभान धानका ने भी यहां अपना संबोधन दिया उसके बाद वे यहां से निकल गए।